Moto, Samsung, Poco, Vivo के ये धांसू स्मार्टफोन इस हफ्ते होंगे लॉन्च…
Moto E7 Plus, Samsung Galaxy S20 Fan Edition, Poco X3, Vivo V20 SE, New Launch: स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनियां इन दिनों लगातार नये स्मार्टफोन बाजार में उतार रही हैं. इस हफ्ते भी कई नये स्मार्टफोन बाजार में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इनमें Samsung Galaxy S20 Fan Edition, Moto E7 Plus सहित कई डिवाइसेज आनेवाले हैं. यहां हम इस हफ्ते लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में आपको बता रहे हैं-
Moto E7 Plus, Samsung Galaxy S20 Fan Edition, Poco X3, Vivo V20 SE, New Launch: स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनियां इन दिनों लगातार नये स्मार्टफोन बाजार में उतार रही हैं. इस हफ्ते भी कई नये स्मार्टफोन बाजार में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इनमें Samsung Galaxy S20 Fan Edition, Moto E7 Plus सहित कई डिवाइसेज आनेवाले हैं. यहां हम इस हफ्ते लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में आपको बता रहे हैं-
Moto E7 Plus
यह स्मार्टफोन भारत में 23 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा और ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसमें ड्यूल रियर कैमरा, वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है. इसे Snapdragon 460 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है. भारत से पहले इसे यूरोप में लॉन्च किया जा चुका है और उम्मीद है कि कंपनी भारत में इसकी कीमत 14,000 रुपये के आसपास रख सकती है.
POCO X3
कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिये यह कंफर्म कर दिया है कि POCO X3 भारतीय बाजार में 22 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन को पिछले महीने ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है. इसमें ड्यूल फ्रंट कैमरा कैमरा और वॉटर रेसिस्टेंट डिजाइन देखने को मिलेगा. भारत में इसकी कीमत 20,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,160mAh की बैटरी और Snapdragon 732G प्रोसेसर, 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स दिये जा सकते हैं.
Also Read: LG ने पेश किया सस्ता स्मार्टफोन Q31, कीमत और फीचर्स के लिए यहां क्लिक करें
Vivo V20 SE
यह स्मार्टफोन मलेशिया में 24 सितंबर को लॉन्च होगा और उम्मीद है कि कंपनी इसके साथ ही इस सीरीज के अन्य स्मार्टफोन से भी पर्दा उठा सकती है. Vivo V20E को लेकर सामने आये लीक्स के अनुसार, इस स्मार्टफोन में 64MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. फोन का फ्रंट कैमरा 44MP का होगा और इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले उपलब्ध होगा. इसे Snapdragon 665 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है.
Samsung Galaxy S20 Fan Edition
Samsung अपने Fan Edition को ग्लोबली लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है और Galaxy S20 Fan Edition को 23 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 6GB रैम जैसे फीचर्स दिये जा सकता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और 4,500mAh की बैटरी उपलब्ध होगी.
Also Read: Realme ने लॉन्च किया 5000mAh की बैटरी और 4 रियर कैमरा सेटअप वाला सस्ता स्मार्टफोन