Loading election data...

Moto Edge 40 इस दिन होगा भारत में लॉन्च, प्रीमियम डिजाइन के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स, जानें कितनी होगी कीमत

Motorola आने वाले कुछ ही दिनों के अंदर भारत में अपने लेटेस्ट Edge 40 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने पिछले महीने इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था. सामने आयी जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत 54,000 रुपये तक हो सकती है.

By Vyshnav Chandran | May 16, 2023 2:04 PM

Moto Edge 40: पॉपुलर स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर कंपनी मोटोरोला आने वाले कुछ ही दिनों में अपने लेटेस्ट प्रीमियम सेगमेंट Edge 40 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो कंपनी इसे 23 तारीख को भारत में लॉन्च करेगी. बता दें इस स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले महीने ग्लोबल मार्केट में पेश किया था. इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च होने में भले ही कुछ समय बाकी है लेकिन, कंपनी ने इससे जुड़े कुछ फीचर्स और स्पेक्स जरूर पेश कर दिए हैं. आने वाले समय में अगर आप भी इस सस्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी देने वाले हैं.

23 मई को होगी लॉन्च 

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया की कंपनी इस स्मार्टफोन को 23 मई को लॉन्च कर सकती है. आप अगर चाहें तो इससे जुडी जानकारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट से भी हासिल कर सकते हैं. Flipkart पर एक टीजर जारी की गयी है जिससे पता चलता है कि इस स्मार्टफोन का डिजाइन काफी स्लिम होगा. इसके रियर में आपको लेदर फिनिश देखने को मिलने वाला है केवल यहीं नहीं कंपनी ने इसमें मेटल फ्रेम का भी इस्तेमाल किया है.

Moto Edge 40 Features 

Moto Edge 40 स्मार्टफोन के फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 8020 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है जो कि 144 हर्ट्ज फास्ट रिफ्रेट रेट को भी सपोर्ट करता है. कंपनी ने इसके रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और यह ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आता है वहीं, इसका अल्ट्रावाइड कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. यह स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आता है.

Moto Edge 40 Price

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस स्मार्टफोन की कीमत 54,000 रुपये के करीब हो सकती है. आप अगर चाहें तो इसे Nebula Green, Eclipse Black, और Lunar Blue जैसे कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version