25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Moto G14: भारत में इस दिन लॉन्च होगा मोटो का बजट स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशन्स से उठा पर्दा

Moto G14: मोटोरोला आने वाले कुछ ही दिनों में भारत में अपने लेटेस्ट बजट सेगमेंट स्मार्टफोन G14 को लॉन्च करने वाली है. कंपनी इस स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से कम रख सकती है. अगर आप भी बजट सेगमेंट में अपने लिए एक स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.

Moto G14 India Launch: मोटोरोला अपने स्मार्टफोन्स की रेंज में बीते कुछ समय से काफी तेजी से विस्तार कर रहा है. यह कंपनी हर सेगमेंट चाहे वह बजट हो या प्रीमियम, सभी बायर्स के लिए प्रोडक्ट्स को पेश कर रहा है. कारण यहीं है कि, देश में इनके स्मार्टफोन्स के लिए लोकप्रियता काफी तेसी से बढ़ती जा रही है. मोटो के स्मार्टफोन्स को पसंद किये जाने के पीछे एक कारण उसका सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस को भी माना जा सकता है. इनके स्मार्टफोन्स में आपको स्टॉक एंड्रॉइड का एक्सपीरियंस मिल जाता है और इनमें ब्लॉटवेयर भी काफी कम होते हैं. बीते कुछ महीनों के दौरान कंपनी ने अपने लाइनअप में कई नए प्रोडक्ट्स को जोड़ा है जो अपनी केटेगरी में काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. हाल ही में जानकारी मिली है कि, कंपनी भारत में बजट सेगमेंट स्मार्टफोन्स का विस्तार करते हुए G14 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. यह एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन है और अंदाजा लगाया जा रहा है कि, भारत में इसकी कीमत 10,000 रुपए से कम रखी जाए. लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स और स्पेक्स सामने आ गए हैं. तो चलिए इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं.

कब लॉन्च होगा Moto G14 स्मार्टफोन

मोटो ने भारत में अपने लेटेस्ट बजट सेगमेंट स्मार्टफोन G14 के लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस स्मार्टफोन को 1 अगस्त के दिन भारत में लॉन्च करेगी. जानकारी के मुताबिक यह स्मार्टफोन मुख्य तौर पर बजट बायर्स को टारगेट करेगा. आप अगर चाहें तो इस स्मार्टफोन से जुडी जानकारियां ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट से भी जाकर हासिल कर सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर Moto G14 स्मार्टफोन के लिए लैंडिंग पेज भी बना दिया गया है. केवल यहीं नहीं Moto G14 की माइक्रोसाइट पर स्मार्टफोन से जुड़े कुछ फीचर्स और स्पेक्स का भी खुलासा कर दिया गया है. ऐसे में अगर आप आने वाले समय में अपने लिए मोटो की कोई बजट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको इस स्मार्टफोन को चेकआउट करने की सलाह देंगे. जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एक बड़ा डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा सेटअप और पंचहोल कैमरा फ्रंट कैमरा जैसे कई फीचर्स दिए हैं.

Moto G14 Launch Details

ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर बने Moto G14 स्मार्टफोन के पेज से खुलासा होता है कि, Moto G14 1 अगस्त से प्री-बुकिंग के लिए अवेलेबल कराया जाएगा. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें यह स्मार्टफोन कंपनी के Moto G13 स्मार्टफोन का ही अपडेटेड मॉडल है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को इसी साल जुलाई के महीने में लॉन्च किया गया है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक इस अपकमिंग स्मार्टफोन में कंपनी 6.5 इंच का एक बड़ा डिस्प्ले दिया है। यह एक एचडी+ डिस्प्ले है. बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इसमें Unisoc T616 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. वहीं, अगर स्टोरेज सेटअप पर नजर डालें तो इसमें आपको 4GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जिसे आप microSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं. सामने आयी जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 13 के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में आपको एक एंड्रॉइड अपडेट और 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट दी जाएगी.

Moto G14 Camera and Battery

Moto G14 स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और यह कैमरा नाईट विज़न और मैक्रो विजन जैसे फीचर्स से भी लोडेड है. वहीं, बैटरी की अगर बात करें तो इसमें आपको एक बड़ी 5,000mAh की बैटरी दी गयी है जो कि, 20W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है. सिक्योरिटी फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो इसके पावर बटन पर ही दिया गया है. पानी से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए इसे IP52 की रेटिंग दी गयी है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक कंपनी इसे ब्लू और ब्लैक कलर में लॉन्च करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें