Loading election data...

Rs 12999 में आया 50MP कैमरे और 5000mAh बैटरी वाला Motorola का नया स्मार्टफोन

Moto G31 स्मार्टफोन 50MP कैमरा सेंसर और 5000 एमएएच बैटरी के साथ आया है. Motorola Moto G31 स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में यहां जानें डीटेल से-

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2021 7:19 PM
an image

Moto G31 Launch: मोटोरोला ने भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G31 को लॉन्च कर दिया है. बड़ी खूबियों की बात करें, तो यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 50MP कैमरा सेंसर और 5000 एमएएच बैटरी के साथ आया है. Motorola Moto G31 स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में यहां जानें डीटेल से-

Moto G31 features & specifications

नैनो डुअल-सिम वाले इस फोन को 6.4 इंच फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 20:9 ऐस्पेक्ट रेशियो के साथ उतारा गया है. परफॉर्मेंस की बात करें, तो यह MediaTek Helio G85 SoC के साथ ग्राफिक्स के लिए Arm Mali-G52 MC2 जीपीयू से लैस है. फोन में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज है, जो माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1 टीबी तक एक्सपैंडेबल है.

Also Read: Oppo Reno 7 सीरीज के तीन धाकड़ स्मार्टफोन लॉन्‍च, जानिए कीमत और फीचर्स

Motorola का यह हैंडसेट एंड्रॉयड 11 पर काम करता है. कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है.

Moto G31 स्मार्टफोन को 5000 एमएएच की बैटरी पावर देती है, जो 20 वॉट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए एफएम रेडियो, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट मिलेगा.

Also Read: Micromax का सस्ता स्मार्टफोन दिसंबर में होगा लॉन्च, जानिए संभावित खूबियां
Moto G31 Price in India

मोटोरोला के इस लेटेस्ट मोबाइल फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. वहीं, फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 14,999 रुपये है. यह फोन दो कलर वेरिएंट उतारा गया है, बेबी ब्लू और ग्रे. यह हैंडसेट 6 दिसंबर दोपहर 12 बजे से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

Also Read: Nokia ला रही स्मार्टफोन्स की नयी रेंज, ये होंगे आपकी उम्मीद से भी सस्ते

Exit mobile version