20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Moto G42 स्मार्टफोन इस दिन होगा लॉन्च, 6.4 इंच OLED डिस्प्ले 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स से होगी लोडेड

Moto 4 जुलाई को अपने G42 को भारत में लॉन्च करने वाला है. यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन होने वाली है. चलिए इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी बातों को जानते हैं डीटेल से

Moto G42 India Launch: Motorola जल्द भारत में अपने G42 को भारत में लॉन्च करने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसे 4 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है. Moto की यह स्मार्टफोन एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन होने वाली है. माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से कम हो सकता है. कुछ समय पहले ही Moto ने भारत में अपने G52 को लॉन्च किया था. चलिए जानते हैं Moto G42 से जुड़ी सभी बातों को डीटेल से

Moto G42 स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में कंपनी 6.4 इंच की OLED डिस्प्ले दी है. यह डिस्प्ले एक Full HD+ डिस्प्ले होने वाली है. इस स्मार्टफोन में कंपनी Snapdragon 680 प्रॉसेसर का इस्तेमाल कर सकती है और वहीं अगर हम इसके स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दिया जा सकता है. यह एक 4G स्मार्टफोन होने वाली है. इसके कैमरे की बात करें तो इसके रियर में कंपनी ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकती है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया जा सकता है. इसके फ्रंट में कंपनी 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दे सकती है. Moto G42 के बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है और इसमें 18W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया जा सकता है. अन्य फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में कंपनी स्टीरिओ स्पीकर्स, फिंगरप्रिंट स्कैनर, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक, ड्यूल बैंड WiFi और GPS का सपोर्ट भी दे सकती है.

Moto G42 प्राइस

Moto की G42 एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन होने वाली है. इस स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से कम हो सकती है. इसे भारत में 4 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें