Moto G60, Moto G40 Fusion Launch, Price, Specifications: मोटोरोला ने भारत में दो नये स्मार्टफोन्स Moto G60 और Moto G40 Fusion लॉन्च किये हैं. दोनों फोन फ्लिपकार्ट के जरिये उपलब्ध होंगे और दोनों में बहुत समानताएं हैं. दोनों फोन्स के मेन फीचर्स में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर और 6,000mAh की बैटरी शामिल हैं. Moto G60 में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है.
Moto G40 फ्यूजन में Moto G60 की तरह ही स्पेसिफिकेशन दिये गए हैं. दोनों स्मार्टफोन के बीच एकमात्र अंतर कैमरा है. Moto G40 में 108 मेगापिक्सेल कैमरा सेंसर के बजाय, स्मार्टफोन में अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो सेंसर के साथ 64 मेगापिक्सेल कैमरा सेंसर है. दोनों स्मार्टफोन मोबाइल सुरक्षा के लिए थिंकशील्ड तकनीक के साथ आते हैं और एंड्रॉइड 11 पर काम करते हैं.
आपको बता दें कि मोटोरोला एक के बाद एक बजट फोन लॉन्च करता जा रहा है, लेकिन Moto G60 और Moto G40 फ्यूजन मोटोरोला के मिड-रेंज सेगमेंट का हिस्सा हैं. आइए आपको बताते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में और कब है फोन की सेल.
Also Read: Realme का नया स्मार्टफोन, फीचर्स से लोडेड और कीमत 7 हजार से कम
-
Display: 6.80 inch (1080×2460)
-
Processor: Qualcomm Snapdragon 732G
-
OS: Android 11
-
Front Camera: 32MP
-
Rear Camera: 108MP + 8MP + 2MP
-
RAM: 6GB
-
Storage: 128GB
-
Battery: 6000mAh
-
Display: 6.80 inch (1080×2460)
-
Processor: Qualcomm Snapdragon 732G
-
OS: Android 11
-
Front Camera: 16MP
-
Rear Camera: 64MP + 8MP + 2MP
-
RAM: 4GB
-
Storage: 64GB
-
Battery: 6000mAh
Moto G60 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की भारतीय बाजार में कीमत 17,999 रुपये रखी गई है. यह हैंडसेट 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा. वहीं, Moto G40 Fusion के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,999 रुपये और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 15,999 रुपये तय की गई है. इस फोन की सेल 1 मई को फ्लिपकार्ट के जरिये दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
Also Read: Samsung के इन स्मार्टफोन्स पर पाएं 10 हजार रुपये की छूट, जल्दी करें मौका छूट न जाए
Also Read: Samsung Galaxy A Series स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार डिस्काउंट, फीचर्स हैं लाजवाब
Also Read: Samsung, Vivo, Realme, Poco: 8GB रैम वाला 20 हजार से सस्ता स्मार्टफोन किस कंपनी का अच्छा? यहां जानें
Also Read: 25000 से सस्ते टॉप गेमिंग स्मार्टफोन्स, इनमें मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स