Loading election data...

50MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आया Moto G62 5G स्मार्टफोन, यहां जानें फीचर्स की डीटेल

Moto G62 5G को किफायती फोन की कैटेगरी में बाजार में उतारा गया है. मोटो जी62 5जी स्मार्टफोन के बारे में आइए जानें डीटेल्स-

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2022 4:52 PM

Motorola ने अपना नया स्मार्टफोन Moto G62 5G लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी और 120 हर्ट्ज डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं. मोटो जी62 5जी को किफायती फोन की कैटेगरी में बाजार में उतारा गया है. मोटो जी62 5जी को किफायती फोन की कैटेगरी में बाजार में उतारा गया है. Moto G62 5G स्मार्टफोन के बारे में आइए जानें डीटेल्स-

Moto G62 5G Features

मोटो जी62 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच आईपीएस पैनल दिया गया है. स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है. स्क्रीन पर एक पंच-होल डिस्प्ले और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. मोटो जी62 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्लस प्रॉसेसर दिया गया है. हैंडसेट में 4 जीबी रैम मौजूद है. डिवाइस में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है.

Also Read: 128GB स्टोरेज और एंड्रॉयड 12 जैसे दमदार फीचर्स के साथ आया Motorola का नया स्मार्टफोन

Moto G62 5G Camera

मोटो जी62 5G स्मार्टफोन रियर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर से लैस है. फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी है. फोन में एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जिसके ऊपर MyuX स्किन दी गई है.

Moto G62 5G Battery

फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन की बैटरी 20W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. मोटो जी62 में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर दिये गए हैं. हैंडसेट में ड्यूल सिम स्लॉट, 5G, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और डॉल्बी एटमॉस के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिये गए हैं.

Moto G62 5G Price

मोटो जी62 स्मार्टफोन को ग्रेफाइट और ग्रीन कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है. लेनोवो के स्वामित्व वाले ब्रांड की ओर से मोटो जी62 5जी की कीमत और उपलब्धता के बारे में ऑफिशियल डीटेल्स शेयर की जानी अभी बाकी है.

Next Article

Exit mobile version