Moto G73 5G भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा और 8GB रैम जैसे फीचर्स से लोडेड, पाएं कीमत, स्पेक्स और ऑफर्स की डिटेल

मोटोरोला ने भारत में अपने लेटेस्ट बजट सेगमेंट G73 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खासियत इसका कैमरा सेटअप, स्टोरेज ऑप्शन और चिपसेट है. कंपनी ने इसकी कीमत 18,999 रुपये रखी है.

By Vyshnav Chandran | March 11, 2023 7:09 PM
an image

Moto G73 5G: मोटो ने अपने लेटेस्ट बजट सेगमेंट 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने G73 के नाम से पेश किया है. Moto G73 की कीमत कंपनी ने 19 हजार रुपये से भी कम रखी है. यह भले ही एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन है लेकिन इसमें आपको कई कमाल के फीचर्स और स्पेक्स देखने को मिलने वाले हैं. बता दें यह स्मार्टफोन 50MP प्राइमरी कैमरा और 8GB रैम जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. ऐसे में अगर आप अपने लिए बजट में अपने लिए एक 5G स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. शुरुआती सेल के दौरान कंपनी इस स्मार्टफोन पर डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है. तो चलिए इस स्मार्टफोन के प्राइस, फीचर्स और ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Moto G73 5G Specifications

स्पेक्स की अगर बात करें तो इसमें आपको एक बड़ा 6.58 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिल जाता है. यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो इसमें 8GB तक रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है. आप अगर चाहें तो इसके स्टोरेज को microSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं. Moto G73 5G स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 के साथ आता है लेकिन, आप इसे एंड्रॉइड 14 पर आसानी से अपग्रेड कर सकते हैं. मोटो ने अपने इस स्मार्टफोन में बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए MediaTek Dimensity 930 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. कंपनी ने इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का और अल्ट्रा वाइड कैमरा 8MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट के 16MP का शूटर दिया गया है. Moto G73 5000mAh की बैटरी के साथ आता है और 30W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Also Read: Nothing Phone आ रहा नये अवतार में, पावरफुल प्रॉसेसर और सैटेलाइट कनेक्टिविटी से होगा लैस
Moto G73 5G Price and Offers

Moto ने अपने इस स्मार्टफोन को 18,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. इसकी शुरूआती सेल 16 मार्च से ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Flipkart और कुछ चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर शुरू होने वाली है. लॉन्च ऑफर्स के दौरान कई चुनिंदा बैंक के कार्ड्स का इस्तेमाल कर आप इस स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये तक की अतिरिक्त बचत कर सकेंगे.

Exit mobile version