Moto G84 5G vs Realme 11 5G: अगर आप इस समय अपने लिए 20 हजार रुपये से कम कीमत पर एक स्मार्टफोन की तलाश में हैं लेकिन एक सही ऑप्शन का चुनाव नहीं कर पा रहे हैं तो आज हम आपके लिए दो ऐसे स्मार्टफोन्स लेकर आए हैं जिनकी कीमत 20 हजार रुपये से कम हैं और ये दोनों ही कीमत के हिसाब काफी जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकते हैं. आज हम आपके लिए Moto G84 5G और Realme 11 5G का डिटेल्ड कम्पैरिजन लेकर आए हैं. इस स्टोरी को पढ़ने के बाद आपको अपने लिए एक सही ऑप्शन चुनने में काफी आसानी हो जाएगी. तो चलिए इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले पर अगर नजर डालें तो Moto G84 5G में आपको एक बड़ा 6.55 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है. यह एक pOLED डिस्प्ले है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. बता दें यह डिस्प्ले 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले में ही आपको पंच-होल कैमरा कटआउट देखने को मिल जाता है. वहीं, बात करें Realme 11 5G में तो इसमें आपको एक बड़ा 6.72 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है और 680 निट्स की पीक ब्राइटनेस को भी सपोर्ट करता है.
Moto G84 5G में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक ऑक्टा कोर चिपसेट है. इस स्मार्टफोन में आपको 12GB रैम के साथ 256GB का इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन देखने को मिल जाता है. माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से आप इसे 2TB तक बढ़ा सकते हैं. अब बात करें Realme 11 5G की तो इसमें कंपनी ने MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इस स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिल जाता है. इसके स्टोरेज को भी आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ा सकते हैं.
कैमरा सेटअप पर नजर डालें तो Moto G84 5G में आपको डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जबकि इसमें अल्ट्रा वाइड कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है. सेल्फ़ी और विडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी है और यह 30W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. वहीं, अब बात करें Realme 11 5G की तो इसके रियर में आपको डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है जबकि, दूसरा कैमरा एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट शूटर है. सेल्फ़ी और विडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का शूटर देखने को मिल जाता है. रियलमी ने इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी है और यह 67W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है.
अगर आप Moto G84 5G को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसके 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल को 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं, बात करें Realme 11 5G की तो इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 18,999 रुपये है जबकि, इसके 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल को खरीदने के लिए आपको 19,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे.