Moto Morini Bikes In India: इटली की प्रमुख मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी मोटो मोरिनी (Moto Morini) ने अपने कई नये बाइक मॉडल्स के साथ भारतीय बाजार में कदम रखने की घोषणा की है. यह कंपनी अपनी टूरर, एडवेंचर टूरर, रेट्रो स्ट्रीट और स्क्रैम्बलर जैसी बाइक सीरीज के साथ भारत में आयेगी. कंपनी की ओर से अभी एक्स-केप 650, एक्स-केप 650एक्स, सीइमेमेजो 650 रेट्रो स्ट्रीट और सीमेमेजो 650 स्क्रैम्बलर मॉडलों को लॉन्च करने की घोषणा की गई है.
इटली की बाइक विनिर्माता कंपनी मोटो मोरिनी ने भारतीय बाजार में कई मॉडलों उतारने की योजना की घोषणा की. इन मॉडल में टूरर, एडवेंचर टूरर, रेट्रो स्ट्रीट और एक स्क्रैम्बलर बाइक शामिल हैं. कंपनी ने पिछले महीने हैदराबाद की कंपनी आदिश्वर ऑटो राइड के साथ साझेदारी की घोषणा की थी.
Also Read: TVS Ronin: स्क्रैम्बलर लुक में आयी टीवीएस की नयी बाइक, Royal Enfield Bullet जैसों को देगी टक्कर
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत आदिश्वर ऑटो देश में मोटो मोरिनी की प्रीमियम श्रृंखला की मोटरसाइकिलों का विनिर्माण एवं वितरण करेगी. आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया में प्रबंध निदेशक विकास झाबख ने कहा, यूरोपीय बाजार में ब्रांड को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. हम भारत में भी उसी राह पर चलते हुए ब्रांड को मजबूत कर रहे हैं.
मोटो मोरिनी कंपनी की स्थापना 1937 में अल्फॉन्सो मोरिनी ने की थी. मोटरसाइकिल निर्माता ने हाल ही में भारतीय बाजार में आने की घोषणा की थी. कंपनी का कहना है कि उसकी, देश में चार प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की योजना है. इन बाइक्स के डिजाइन को पूरी तरह से इटली में विकसित किया गया है. कंपनी के अब तक कई रेसिंग बाइक के मॉडल ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध हैं. यह कंपनी 50 और 60 के दशक के दौरान हल्के, तेज रेसिंग बाइक बनाने के लिए जानी जाती है. (इनपुट : भाषा)
Also Read: Royal Enfield, Jawa, Yezdi बाइक्स की टक्कर में आयी Keeway K-Lite 250V, जानें खूबियां