Motorola Razr 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत और खूबियां जानें यहां

5G phone, foldable phone, Moto Razr : Motorola ने अपने फोल्डेबल फोन Motorola Razr की सेकेंड जेनरेशन Motorola Razr 5G को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. इस फोल्डेबल फोन को Snapdragon 765G प्रोसेसर पर पेश किया गया है और फोटोग्राफी के लिए इसमें यूजर्स को 48MP का कैमरा मिलेगा. इस स्मार्टफोन की खासियत है कि इसे फोल्ड करने के बाद भी यूजर्स इसकी सेकेंडरी स्क्रीन पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. साथ ही, मैसेज का रिप्लाई भी कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2020 6:18 PM

5G phone, foldable phone, Moto Razr : Motorola ने अपने फोल्डेबल फोन Motorola Razr की सेकेंड जेनरेशन Motorola Razr 5G को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. इस फोल्डेबल फोन को Snapdragon 765G प्रोसेसर पर पेश किया गया है और फोटोग्राफी के लिए इसमें यूजर्स को 48MP का कैमरा मिलेगा.

इस स्मार्टफोन की खासियत है कि इसे फोल्ड करने के बाद भी यूजर्स इसकी सेकेंडरी स्क्रीन पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. साथ ही, मैसेज का रिप्लाई भी कर सकते हैं. Motorola Razr 5G की कीमत और फीचर्स के बारे में आइए जानें विस्तार से-

Motorola Razr 5G Specifications

Motorola Razr 5G फोल्डेबल फोन है और इसमें दो स्क्रीन मौजूद हैं. फोन में 6.2 इंच का मेन स्क्रीन दी गई है जिसका स्क्रीन रेजॉल्यूशन 2142×876 पिक्सल है. वहीं, इसे फोल्ड करने के बाद 800×600 पिक्सल स्क्रीन रेजॉल्यूशन के साथ 2.7 इंच की स्क्रीन मौजूद है. इसमें यूजर्स को फोटोग्राफी के लिए 48MP का मेन कैमरा मिलेगा. वहीं, फोल्ड होने पर यूजर्स 20MP कैमरे का उपयोग कर सकते हैं.

Also Read: 7000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy M51 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Motorola Razr 5G Processor, RAM, Battery

Motorola Razr 5G फोल्डेबल फोन 2.3GHz Snapdragon 765G प्रोसेसर पर काम करता है, जिसमें 5G मॉडल इंटीग्रेटेड है. इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. लेकिन एक्सपैंडेबल स्टोरेज की सुविधा नदारद है. पावर बैकअप के लिए यूजर्स को 2,800mAh की बैटरी मिलेगी, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

Motorola Razr 5G Price

Motorola Razr 5G को यूएस में USD 1,399 यानी करीब 1,02,000 रुपये में उतारा गया है. यह फोन ब्रश गोल्ड, पॉलिश्ड ग्रेफाइड और लिक्विड मर्करी कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. हालांकि, कंपनी ने भारत में इसके लॉन्च को लेकर कोई घोषणा नहीं की है. लेकिन यह फोन भारतीय वेबसाइट पर कमिंग सून के साथ लिस्ट हो गया है और यूजर्स इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि भारत में Motorola Razr 5G जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version