Loading election data...

Moto X40 वाटरप्रूफ स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, मिलेंगे 12GB रैम और 50MP कैमरा जैसे फीचर्स

मोटोरोला आने वाले कुछ ही दिनों के अंदर अपने लेटेस्ट X40 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन की खासियत इसका वाटरप्रूफ डिजाइन होगा. इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल आप अंडर वाटर फोटोग्राफी करने के लिए भी कर सकते हैं.

By Vyshnav Chandran | November 30, 2022 8:35 AM

Moto X40: मोटोरोला के स्मार्टफोन्स अपने स्टॉक एंड्रॉइड एक्सपीरियंस के लिए काफी पसंद किये जाते हैं. इनमें आपको न के बराबर ब्लॉटवेयर देखने को मिलते हैं. बता दें मोटोरोला आने वाले कुछ ही दिनों के अंदर अपनी फ्लैगशिप सीरीज में एक नये स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो कंपनी इस स्मार्टफोन को दिसंबर के महीने में ही लॉन्च कर देगी. इस स्मार्टफोन को कंपनी X40 के नाम से लॉन्च करने वाली है.

इस स्मार्टफोन के खासियतों की अगर बात करें तो इसका वाटरप्रूफ डिजाइन इसे काफी खास बना देता है. इस स्मार्टफोन को आप बिना किसी परेशानी के 30 मिनट तक पानी के अंदर इस्तेमाल कर सकते हैं. इस स्मार्टफोन के बारे में बताते हुए लेनोवो के मोबाइल फोन बिजनेस डिपार्टमेंट के जनरल मैनेजर शेन जिन ने बताया है कि इस स्मार्टफोन को IP68 की रेटिंग दी गयी है जो इसे वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस बनाता है. IP68 रेटिंग होने की वजह से आप इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल पानी के अंदर भी बिना किसी परेशानी के कर सकेंगे.

Also Read: Realme 10 Pro+ जल्द होगा भारत में लॉन्च, कीमत भी हुई लीक, जानें फीचर्स की डिटेल
Moto X40 Specifications

रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले दी जाएगी. यह डिस्प्ले 165Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. वहीं बेहतर परफॉरमेंस के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल भी कर सकती है. यह एक फ्लैगशिप लेवल का चिपसेट है और सभी तरह के हैवी टास्क आसानी से हैंडल कर सकेगा. स्टोरेज की अगर बात करें इसमें 12GB तक रैम के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिल जाएगा. कंपनी इस स्मार्टफोन को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ पेश करेगी. इसमें आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का दूसरा कैमरा और 12MP का तीसरा कैमरा दिया गया है. इसके फ्रंट में 60MP का कैमरा दिया जाएगा. वहीं बैटरी की बात करें तो इसमें कंपनी 4950mAh कैपेसिटी वाली बैटरी दे सकती है. यह बैटरी 68W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करेगा.

Next Article

Exit mobile version