Motorola Edge 2021: 108MP कैमरा के साथ आया मोटोरोला का लेटेस्ट स्मार्टफोन, जानिए कीमत और खूबियां

Motorola Edge 2021 Price Features Specs: मोटोरोला ने नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. यह फोन अमेरिका में पिछले साल लॉन्च किये गए Motorola Edge का अपग्रेड वर्जन है. नये वर्जन को कंपनी ने फ्लैट स्क्रीन और पतले बेजल्स के साथ पेश किया है. इसका डिस्प्ले पंच होल कटआउट और 144Hz रिफ्रेश रेट से लैस है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2021 7:06 AM
an image

Motorola Edge 2021 Price, Features, Specs: मोटोरोला ने मार्केट में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. यह फोन अमेरिका में पिछले साल लॉन्च किये गए Motorola Edge का अपग्रेड वर्जन है. नये वर्जन को कंपनी ने फ्लैट स्क्रीन और पतले बेजल्स के साथ पेश किया है. इसका डिस्प्ले पंच होल कटआउट और 144Hz रिफ्रेश रेट से लैस है.

Motorola Edge (2021) के फीचर्स

  • Display : 6.80 inch (1080×2400)

  • Processor : Qualcomm Snapdragon 778G

  • OS : Android 11

  • Front Camera : 32MP

  • Rear Camera : 108MP + 8MP + 2MP

  • RAM : 8GB

  • Storage : 256GB

  • Battery Capacity : 5000mAh

Motorola Edge (2021) को अमेरिका में $699 यानी लगभग 52,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है. इस कीमत में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज का वेरिएंट मिलेगा. इस फोन को 23 अगस्त से प्री-बुकिंग के लिए पेश कर दिया जाएगा. भारत में इस फोन के लॉन्च को लेकर जानकारी आनी बाकी है.

Also Read: Jio Phone Next Sale: 10 सितंबर का लांच होगा सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन, जानें प्राइस और फीचर्स की डीटेल

Exit mobile version