Motorola Edge 30 Fusion जल्द होगी भारत में लॉन्च, उठा स्पेक्स और फीचर्स से पर्दा, जानें पूरी डीटेल

Motorola जल्द भारत में अपने Edge 30 Fusion स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. कंपनी की तरफ से यह एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन होगी. बता दें लॉन्च होने से पहले ही इस स्मार्टफोन के फीचर्स से पर्दा उठ चुका है. इस स्मार्टफोन की कीमत 30,000 रुपये से कम होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2022 10:45 AM

Motorola Edge 30 Fusion: मोटोरोला (Motorola) के स्मार्टफोन्स अपने बिल्ड क्वालिटी, कैमरा क्वालिटी और स्टॉक एंड्रॉइड एक्सपीरियंस के लिए जाने जाते हैं. Motorola इस महीने 7 तारीख को भारत में अपनी Edge 30 Fusion को लॉन्च करने वाली है. यह एक बजट सेगमेंट की स्मार्टफोन होने वाली है. लॉन्च के पहले ही इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेक्स की डीटेल्स लीक हो गयी है. अगर आप भी Motorola की कोई स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो हम आपको इस स्मार्टफोन के लिए रुकने की सलाह देंगे. चलिए Moto के इस नये स्मार्टफोन से जुड़ी बातों को विस्तार से जानते हैं.

Motorola Edge 30 Fusion Specifications

रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की Full HD+ pOLED डिस्प्ले दी गयी है. यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. बजट रेंज की इस स्मार्टफोन में कंपनी ने Snapdragon 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक पावरफुल और अच्छा प्रॉसेसर है. स्टोरेज ऑप्शंस पर नजर डालें तो में 6GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 8GB रैम और 256GB का भी ऑप्शन दिया जा सकता है. Motorola Edge 30 Fusion के रियर साइड पर नजर डालें इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का और अल्ट्रावाइड कैमरा 13MP का हो सकता है. इसके फ्रंट में आपको 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. बता दें इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 4,020mAh की बैटरी दी है और यह 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Also Read: Xiaomi 12T Pro से लेकर iPhone 14 तक, इस महीने लॉन्च होंगे ये धाकड़ स्मार्टफोन्स, डालें एक नजर
Motorola Edge 30 Fusion Price

Motorola के इस स्मार्टफोन के कीमत के बारे में फिलहाल कुछ कह पाना संभव नहीं है. लेकिन, अगर अनुमान लगाया जाए तो भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 25 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये के बीच हो सकती है. इस स्मार्टफोन से जुड़ी बाकी सभी डीटेल्स हम आपको इस स्मार्टफोन के लॉन्च के समय दे सकेंगे. इस सस्मार्टफोन को भारत में 8 सितम्बर को भारत में लॉन्च करने वाली है.

Next Article

Exit mobile version