19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोटोरोला ने लगायी छलांग, एंड्रॉइड 11 में अपडेट होगा फोल्डेबल रेजर

Motorola, Android 11, Foldable razor, Motorola Razr : वाशिंगटन : सैमसंग गैलेक्सी हाल ही में नये फोल्डेबल स्मार्टफोन की घोषणा की है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एक और कंपनी के पास पहले से ही फोल्डेबल फोन है. मोटोरोना रेजर के लिए आज से Android 11 के लिए अपडेट मिलना शुरू हो रहा है.

वाशिंगटन : सैमसंग गैलेक्सी हाल ही में नये फोल्डेबल स्मार्टफोन की घोषणा की है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एक और कंपनी के पास पहले से ही फोल्डेबल फोन है. जी हां, मोटोरोला के पास भी फोल्डेबल फोन हैं. जैसे- 2019 से रेजर. फोल्डेबल स्क्रीन के साथ कंपनी का पहला प्रयास था.

जीएसएम एरेना के मुताबिक, आज इस मॉडल को Android 11 के लिए अपडेट मिलना शुरू हो रहा है. हालांकि, Android 12 कुछ ही हफ्तों में गूगल लानेवाला है. रेजर ने एंड्रॉइड 9 पाई के साथ सफर शुरू किया, और फिर अंततः एंड्रॉयड 10 में अपग्रेड हो गया. अब एंड्रॉयड 11 पर छलांग लगाने का समय है.

ऐसी उम्मीद है कि Motorola Razr की नयी रिलीज केवल वेरिजोन से खरीदे गये हैंडसेट के लिए ही जा रही है. नये बिल्ड को RPV31.Q2-62-7-10 लेबल किया गया है और इसमें जुलाई 2021 सुरक्षा पैच शामिल हैं. इसके अलावा, Android 11 में सभी नयी चीजें हैं. इनमें बातचीत और चैट बबल्स, नये मीडिया नियंत्रण, एक बार की अनुमतियां, आदि शामिल हैं.

हालांकि, अपडेट के कई चरणों में जारी होने की संभावना है. इसलिए इसे सभी इकाइयों तक पहुंचने में कुछ दिन लग सकते हैं. यदि आपको अपडेट की सूचना नहीं मिली है और आप मैन्युअल रूप से जांच करना चाहते हैं, तो सेटिंग में जाएं. अबाउट फोन में जाकर सिस्टम अपडेट पर जाएं.

मोटोरोला रेजर में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. यह आठ जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. यह 5जी स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट से लैस है. साथ ही 2800 एमएएच की बैटरी दी गयी है. इसके अलावा दो फिक्स्ड ओएस अपग्रेड और तीन साल का सुरक्षा अपग्रेड शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें