भारत में जल्द ही मोटोरोला लॉन्च करेगी Edge 20 सीरीज के स्मार्टफोन, जारी किया टीजर
Motorola, Edge 20 Series, Smartphone : नयी दिल्ली : यूरोप समेत कई देशों में मोटोरोला अपनी एज 20 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद अब भारत में जल्द ही लॉन्च करनेवाली है.
नयी दिल्ली : यूरोप समेत कई देशों में मोटोरोला अपनी एज 20 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद अब भारत में जल्द ही लॉन्च करनेवाली है. चीने के लेनोवो समूह के स्वामित्व वाली अमेरिकी स्मार्टफोन कंपनी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह सूचना दी है.
What makes you stand out from the crowd is the definition of who you are. Take that first bold step to discover your true self. Find what sets you apart, #FindYourEdge. pic.twitter.com/Zzu7tzvaKL
— Motorola India (@motorolaindia) August 8, 2021
मोटोरोला इंडिया ने ट्विटर अकाउंट पर #FindYourEdge हैशटैग के साथ टीजर भी दिया है. कंपनी ने एक के बाद एक कई टीजर ट्वीट किये हैं. साथ ही कहा है कि ”यह आपका बुलावा है.” एक अन्य ट्वीट में कहा है कि ”#FindYourEdge का अर्थ है वह खोजना, जो आपको विशिष्ट पहचान प्रदान करे.”
साथ ही कंपनी ने कहा है कि ”जब आप अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलते हैं, तो आप ऊपर उठते हैं.” ”जो चीज आपको भीड़ से अलग करती है, वह यह है कि आप कौन हैं? अपने सच्चे स्व को खोजने के लिए पहला साहसिक कदम उठाएं. खोजें, जो आपको अलग करता है.”
मोटोरोला के Edge 20 सीरीज के स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर कैमरे हैं. साथ ही 6.7 इंच की फुल एचडी + ओलेड स्क्रीन है. इसमें पांच हजार एमएएच की बैटरी है. इसमें ऑप्टिकल डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है. एज 20 में आठ जीबी का रैम है. इसके दो वेरिएंट 128 और 256 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ हैं.
मोटोरोला Edge 20 में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इस सीरीज में नीला और हल्का हरा-नीला ढाल शामिल है. कंपनी ने अभी तक मोबाइल लॉन्च करने के लिए आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन, ट्विटर हैंडल पर किये जा रहे लगातार ट्वीट से उम्मीद है कि जल्द ही स्मार्टफोन को कंपनी लॉन्च करेगी.