Happy Birthday Mahendra Singh Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन कूल रहे महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर सोशल मीडिया में उन्हें दी जा रही बधाइयों का तांता लगा हुआ है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी बेहतरीन खिलाड़ी से लेकर एक सफल कप्तान तक हर रोल में बेस्ट माने जाते हैं. महेंद्र सिंह धोनी का नाम दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शुमार है. माही के क्रिकेट प्रेम के अलावा, उनके बाइक्स और कारों के शौक से भी उनका हर फैन वाकिफ है. धोनी ने अपने 7 एकड़ में फैले फार्म हाउस में गाड़ियों को रखने के लिए अलग से गैरेज बनाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं, धोनी के पास कौन-कौन सी गाड़ियां हैं? आइए जानते हैं-
महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एंट्री लेने से पहले अपनी पहली Yamaha RX-135 खरीदी थी. आज धोनी के पास Harley Davidson Fat Boy, Ducati 1098, Confederate X132 Hellcat, Ninja ZX 14R और Hayabusa जैसी बाइक्स हैं और उन्हें कई बार उन्हें चलाते हुए देखा गया है. धोनी के पास कई मंहगी बाइक हैं, मगर एक बाइक ज्यादा खास है. इस बाइक का नाम Confederate X132 Hellcat है, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये है. 2.2 लीटर का इसका ताकतवर वी-ट्विन मोटर 132 बीएचपी और 200 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.
Also Read: Varun Dhawan New Car: वरुण धवन की नयी कार Mercedes GLS SUV कैसी है? जानिए इसकी खूबियां
Pontiac Firebird Trans Am कार धोनी ने रिटायरमेंट के दिन खुद को गिफ्ट की. 2020 के स्वतंत्रता दिवस के दिन उन्हें इस कार की डिलीवरी मिली. यह एक चमकदार लाल रंग की विंटेज कार है, जो 1970 के दशक की है. धोनी ने यह गाड़ी 68 लाख रुपये में खरीदी थी. Hummer H2 की सवारी करते हुए धोनी को कई मौकों पर अपने होमटाउन रांची में देखा गया है. दुनिया की सबसे बेहतरीन एसयूवी में से एक इस कार की कीमत लगभग 72 लाख रुपये है. इसमें 6.2 लीटर V8 पेट्रोल इंजन है, जो 393 Bhp की पावर जेनरेट करता है.
Ferrari 599 GTO भी धोनी के कारों के जबरदस्त कलेक्शन में एक है. इसकी कीमत लगभग 1.39 करोड़ रुपये है. इसमें पावरफुल V12 इंजन है, जो 661bhp और 620Nm टाॅर्क जेनरेट कर सकता है. Porsche 911 एमएस धोनी के पास सबसे महंगी कारों के कलेक्शन में से एक है. इस सुपरकार की कीमत लगभग 2.50 करोड़ रुपये है. यह कार सिर्फ 4.5 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. धोनी इस कार को 2020 में अपने सिग्नेचर कलेक्शन में शामिल किया.
Also Read: Nia Sharma ने खरीदी नयी लग्जरी कार Volvo XC90, इसकी कीमत और खूबियां होश उड़ानेवाली