Facebook भी करेगा CoVID 19 से लड़ने में मदद, MyGov ने लॉन्च किया Corona Helpdesk
MyGov Corona Helpdesk Facebook: MyGov ने सोशल मीडिया कंपनी Facebook के साथ मिलकर यूजर्स के लिए कोरोना हेल्पडेस्क चैटबॉट लॉन्च किया है. यूजर्स को इस चैटबॉट पर कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी मिलेगी.
MyGov Corona Helpdesk Facebook: MyGov ने सोशल मीडिया कंपनी Facebook के साथ मिलकर यूजर्स के लिए कोरोना हेल्पडेस्क चैटबॉट लॉन्च किया है. यूजर्स को इस चैटबॉट पर कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी मिलेगी.
MyGov का आधिकारिक पेज MyGov Corona Hub फेसबुक के प्लेटफॉर्म पर है, जिसमें इस वायरस से जुड़ी हर तरह की जानकारी उपलब्ध है. बता दें कि कोरोना हेल्पडेस्क की जानकारी नेशनल ई-गवर्नेंस डिविजन सीईओ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी है.
ट्वीट में लिखा है कि यह चैटबॉट फेसबुक मैसेंजर पर काम करता है. साथ ही, उन्होंने अपने ट्वीट में एक लिंक दिया है, जिसपर क्लिक करने पर आप सीधा मैसेंजर पर पहुंच जायेंगे. अब आपके सामने एक विंडो ओपन होगी, जो फेसबुक कोरोना हेल्पडेस्क की होगी.
‘गेट स्टार्ट’ पर क्लिक करने के साथ ही यह चैटबॉट आपसे आपकी भाषा चुनने को कहेगा. भाषा चुनने के बाद एक वेलकम मैसेज आयेगा और अब आप कोरोना वायरस से जुड़े सवाल इससे पूछ सकते हैं.
फेसबुक के इस चैटबॉट में आपको कोरोना वायरस की अपडेट, इसके लक्षण और इससे जुड़ी कई तरह की जानकारी मिलेगी. इसके अलावा कंपनी ने इसमें एक टैब दिया है, जिसपर टैप करने से स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का पेज ओपन हो जाता है. इस पेज में भी कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी उपलब्ध है.