NEO 2022 QP3: 7.93 किमी प्रति सेकंड की रफ्तार से धरती की ओर बढ़ रहा है उल्कापिंड, नासा ने दी ये चेतावनी
Asteroid NEO 2022 QP3: आसमान से आने वाली इन क्षुद्रग्रहों को लेकर नासा के सीएनईओएस (CNEOS) का कहना है कि NEO 2022 QP3 के नाम का क्षुद्रग्रह आज धरती के बेहद पास से गुजरेगा. यह आज धरती से करीब 5.51 मिलियन किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा.
Asteroid NEO 2022 QP3: क्या धरती पर मंडरा रहा है खतरा.. क्या आसमान से फिर आने वाली है आफत… क्या इससे तबाह हो सकती है धरती.. हाल के दिनों में धरती की ओर कई क्षुद्रग्रहों के रूख ने वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है. इसी कड़ी में नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने एक चेतावनी जारी की है. नासा के मुताबिक, एक और क्षुद्रग्रह जिसका आकार लगभग एक हवाई जहाज के जितना है. पृथ्वी के रास्ते पर है. यह क्षुद्रग्रह आस यानी 28 अगस्त को धरती के सबसे निकट से होकर गुजरेगा.
धरती के बेहद पास से गुजरेगा क्षुद्रग्रह: आसमान से आने वाली इन क्षुद्रग्रहों को लेकर नासा के सीएनईओएस (CNEOS) का कहना है कि NEO 2022 QP3 के नाम का क्षुद्रग्रह आज धरती के बेहद पास से गुजरेगा. NEO 2022 QP3 के नाम का क्षुद्रग्रह को धरती के काफी पास आ जाएगा. NEO 2022 QP3 नाम का क्षुद्रग्रह 100 फुट चौड़ा है. यह आज धरती से करीब 5.51 मिलियन किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा. अंतरिक्ष की दृष्टिकोण से यह दूरी कोई खास नहीं है.
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के प्लैनेटरी डिफेंस कोऑर्डिनेशन ऑफिस ने इस क्षुद्रग्रह के धरती के बेहद पास से गुजरने के कारण इसे खतरनाक करार दिया है. धरती से चांद की जितनी दूरी है उतनी दूरी का यह करीब 20 फीसदी है. इस कारण नासा ने इसे लाल निशान के घेरे में रखा है. यानी नासा इसे खतरनाक मान रहा है. यह क्षुद्रग्रह 7.93 किमी प्रति सेकंड की रफ्तार से सफर कर रहा है.
क्या होते हैं एस्ट्रॉयड: दरअसल एस्ट्रॉयड यानी क्षुद्रग्रह या उल्कापिंड मूल रूप से ग्रहों के टुकड़े होते हैं. ये टुकड़े इन ग्रहों के जन्म के समय से बचे हुए अवशेष होते हैं. इन ग्रहों में पृथ्वी, बुध, शुक्र और मंगल शामिल हैं. ये टुकड़े अक्सर अंतरिक्ष में घूमते हुए धरती के करीब आ जाते हैं. ऐसे ही एक बड़े एस्ट्रॉयड की टक्कर आज से लाखों साल पहले धरती से हुई थी जिससे धरती पर डायनासोर का अंत हो गया था.