Loading election data...

Nasscom और Google ने ग्रामीण महिला उद्यमियों की मदद को स्थापित किये कॉल सेंटर

नैसकॉम फाउंडेशन की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निधि भसीन ने 'डिजीवाणी कॉल सेंटर' शुरू किये जाने के मौके पर कहा कि यह परियोजना शुरू में छह राज्यों- हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और राजस्थान में पायलट आधार पर चलायी जा रही है.

By Agency | July 14, 2022 6:42 PM
an image

NASSCOM Google Call Centers For Rural Women Entrepreneurs: नैसकॉम फाउंडेशन ने महिला कृषकों को अपना कारोबार बढ़ाने में मदद के लिए गूगल के साथ मिलकर गैर-लाभकारी संस्थान आईएसएपी की भागीदारी में कॉल सेंटर खोला है. नैसकॉम फाउंडेशन की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निधि भसीन ने ‘डिजीवाणी कॉल सेंटर’ शुरू किये जाने के मौके पर कहा कि यह परियोजना शुरू में छह राज्यों- हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और राजस्थान में पायलट आधार पर चलायी जा रही है. इसके तहत 20,000 ग्रामीण महिला उद्यमियों तक पहुंचने का लक्ष्य है.

उन्होंने कहा, डिजिवाणी एक ऐसा स्थान होगा जहां ग्रामीण महिला उद्यमी कॉल कर सकेंगी और अपने लिए उपलब्ध विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगी जो उन्हें अपने कारोबार को बढ़ाने में मदद कर सकती हैं. कॉल सेंटर सक्रिय रूप से उन ग्रामीण महिला उद्यमियों तक भी पहुंचेगा, जिनके बारे में जानकारी उनके पास उपलब्ध है. निधि ने कहा कि परियोजना का वित्तपोषण गूगल ने किया है और एक साल बाद डिजिवाणी के विस्तार के बारे में निर्णय किया जाएगा.

Also Read: Google ने दिखायी ‘दरियादिली’, इन जगहों के लिए Delete कर देगा Location History

इंडियन सोसायटी ऑफ एग्रीबिजनेस प्रोफेशनल्स (आईएसएपी) के दिल्ली और लखनऊ कार्यालयों में डिजिवाणी कॉल सेंटर स्थापित किये गये हैं. गूगल इंडिया और दक्षिण-पूर्व एशिया मामलों की उपाध्यक्ष (विपणन) सपना चड्ढा ने कहा, गूगल डॉट ओआरजी गूगल की परमार्थ संस्था है. संस्था ने महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए नैसकॉम फाउंडेशन को 5,00,000 डॉलर का अनुदान दिया है.

Also Read: Google की खास पहल, छोटे शहरों के StartUps की करेगा मदद

Exit mobile version