NDMA ने शुरू की C-DOT एमरजेंसी सेल ब्रॉडकास्ट टेक की टेस्टिंग, प्राकृतिक आपदा के समय करेगी अलर्ट
सी-डॉट द्वारा विकसित यह प्रौद्योगिकी प्राकृतिक आपदा के समय लोगों को 'अलर्ट' करेगी. नमूने के तौर पर परीक्षण संदेश जियो और बीएसएनएल नेटवर्क वाले ग्राहकों को भेजे गये. इसमें 'एमरजेंसी अलर्ट: सीवेयर' का टाइटल दिया गया था.
NDMA Starts Testing C-DOT Emergency Cell Broadcast Technology : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने आपातकालीन सेल ब्रॉडकास्ट प्रौद्योगिकी का परीक्षण शुरू कर दिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. सी-डॉट द्वारा विकसित यह प्रौद्योगिकी प्राकृतिक आपदा के समय लोगों को ‘अलर्ट’ करेगी.
नमूने के तौर पर परीक्षण संदेश जियो और बीएसएनएल नेटवर्क वाले ग्राहकों को भेजे गये. इसमें ‘एमरजेंसी अलर्ट: सीवेयर’ शीर्षक दिया गया था. सी-डॉट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि यह प्रौद्योगिकी फिलहाल सिर्फ विदेशी वेंडर के पास है और इसलिए सी-डॉट इसे यहां विकसित कर रहा है.
Also Read: Flood Watch App: सात दिन पहले बाढ़ की जानकारी देगा यह ऐप, सरकार ने कर दिया लॉन्च
उन्होंने कहा, सेल ब्रॉडकास्ट प्रौद्योगिकी विकसित की जा रही है. उन्होंने कहा, इसे आपदा के समय सीधे मोबाइल फोन पर अलर्ट भेजने के लिए एनडीएमए द्वारा लागू किया जाएगा. फिलहाल इसका परीक्षण जियो और बीएसएनएल नेटवर्क पर किया जा रहा है. उपाध्याय ने कहा कि परीक्षण को अखिल भारतीय स्तर पर किया जाएगा.