Netflix, Hotstar, Amazon Prime के बेनिफिट्स वाले JIO के सबसे सस्ते रीचार्ज
Jio Ka Sasta Recharge: रिलायंस जियो अपने यूजर्स को कम कीमत में Netflix, Disney Plus Hotstar और Amazon Prime Video ऑफर करता है, आइए डालें इन प्लान्स पर एक नजर-
Reliance Jio Recharge: जियो के पोर्टफोलियो में Netflix, Disney Plus Hotstar और Amazon Prime Video ऑफर करनेवाले सस्ते प्लान भी हैं. चलिए जानते हैं जियो के दो ऐसे प्लान्स के बारे में, जो 600 रुपये से कम कीमत में डेटा के साथ OTT Apps के बेनिफिट्स ऑफर करते हैं. इनमें से जियो का कोई प्लान सब्सक्राइब कर लेने पर Disney Plus Hotstar, Netflix और Amazon Prime Video जैसे पॉपुलर ओटीटी ऐप्स का फायदा मिलता है.
Jio 399 Plan
रिलायंस जियो के इस पोस्टपेड रीचार्ज प्लान के साथ कंपनी 75 जीबी हाई-स्पीड डेटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. साथ ही, Disney Plus Hotstar, Netflix और Amazon Prime Video के साथ हर रोज 100 एसएमएस के बेनिफिट्स भी मिलते हैं.
Jio 599 Plan
रिलायंस जियो के इस पोस्टपेड प्लान के साथ यूजर को 100 जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है. किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस के बेनिफिट्स मिलते हैं. इस प्लान में नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो के साथ 200 जीबी का डेटा रोलओवर मिलता है.
Jio Apps Free Access
जियो के दोनों प्लान्स के साथ Disney+ Hotstar, 1 साल के लिए Amazon Prime Video और Netflix का फायदा मिलता है. इसके अलावा, आपको Jio TV, Jio Cinema सहित अन्य जियो यूजर्स को जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलता है.
OTT सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं
डिज्नी प्लस हॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो या नेटफ्लिक्स पर आप अगर कुछ भी देखना चाहते हैं, तो आपको सब्सक्रिप्शन खरीदने की जरूरत नहीं है. आप इनमें से किसी भी प्लान से रीचार्ज कर फ्री में फायदा उठा सकते हैं. बता दें कि ऊपर बताये गए दोनों जियो प्लान्स में डेटा लिमिट समाप्त होने पर प्रति जीबी 10 रुपये का चार्ज लागू होता है.
रीचार्ज से पहले पैक डीटेल्स कंफर्म कर लें
रिलायंस जियो के रीचार्ज प्लान्स और उनमें मिलनेवाले फायदों को लेकर जो बातें ऊपर बतायी गईं हैं, वह केवल आपकी जानकारी के लिए हैं. जियो यूजर्स को हमारी सलाह है कि रीचार्ज करने के लिए कोई भी प्लान चुनने से पहले जियो की ऑफिशियल वेबसाइट या मायजियो ऐप से पैक की डीटेल्स कंफर्म जरूर कर लें.