Netflix यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब सस्ते में मिलेगा सब्सक्रिप्शन, लेकिन यहां भी है एक ट्विस्ट

Netflix ने अपने यूजर्स को खुश करने के लिए एक नया कदम उठाया है. आज इस स्टोरी में हम आपको इसी से जुड़ी बातें बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी सभी बातें डीटेल से .

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2022 11:29 AM

Netflix Cheap Subscription Plan With a Twist: Netflix के बारे हम सभी जानते हैं. इसका इस्तेमाल दुनियाभर में लोग अपने पसंदीदा मूवीज और वेब सीरीज देखने के लिए करते हैं. शुरूआती दौर में Netflix काफी तेजी से लोगों के बीच प्रचलित हुआ था. लेकिन, समय के साथ इसकी लोकप्रियता घटती गयी और समय ऐसा आया की इसे अपने सब्सक्राइबर्स भी गंवाने पड़े और आर्थिक नुकसान भी सहना पड़ा. कंपनी ने हाल ही में अपने OTT प्लेटफॉर्म में कुछ बड़े बदलाव करने की बात कही है. इस बदलाव से यूजर को Netflix का सब्सक्रिप्शन लेना सस्ता पड़ेगा. आपको बता दें प्लान सस्ता करने के साथ ही कंपनी ने इसमें एक ट्विस्ट भी जोड़ा है. आज हम आपको Netflix के इस नये प्लान से जुड़ी सभी बातें डीटेल में बताने वाले हैं.

Netflix के सस्ते प्लान में है यह ट्विस्ट

Netflix के इस ट्विस्ट के बाद आपका एक्सपीरियंस थोड़ा किरकिरा हो सकता है. दरअसल, पिछले कुछ समय से कंपनी को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा था और इसी परेशानी से निजात पाने के लिए अब कंपनी ने एक ऐसा कदम उठाया है जिससे आपको भी फायदा हो और कंपनी को भी नुकसान का सामना न करना पड़े. कंपनी ने हाल ही में बताया कि अब वह अपने सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान में प्रचार भी दिखाएगी. जी हां, अब आप पहले की तरह Netflix पर ऐड फ्री कंटेंट कंज्यूम नहीं कर सकेंगे. कंपनी ने कहा की अब सभी सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान्स में यूजर्स को ऐड भी दिखाया जाएगा. ऐड की वजह से कंपनी के रिवेन्यू में भी इजाफा होगा. कुछ समय पहली ही कंपनी ने अपने सब्सक्रिप्शन दर में कमी की थी और अब अपने सस्ते प्लान्स को ऐड के साथ जोड़ने की भी बात कह दी है.

Netflix के CEO ने दी जानकारी

Netflix के CEO Ted Sarandos ने इस खबर की पुष्टि की है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि कंपनी जल्द ही ऐड सपोर्ट सब्सक्रिप्शन को रोल आउट करने वाली है. लेकिन, उन्होंने वह नहीं बताया कि इस प्लान को कंपनी कब से शुरू करने वाली है. उम्मीद है की इस साल के अंत तक आपको ये सारे बदलाव देखने को मिल जाएंगे.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, टेक-ऑटो, बॉलीवुड, बिजनेस, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. हर दिन की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड कीजिए
प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version