15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Netflix Password दोस्तों के साथ शेयर करना हुआ मुश्किल, कंपनी ला रही यह कड़ा नियम

Netflix, Netflix Password, Netflix Password Sharing, Netflix Account Sharing, Netflix Feature, Netflix New Plan, Netflix 299 Plan, OTT: नेटफ्लिक्स का पासवर्ड शेयर कर अगर आपको भी फिल्म, वेब सीरीज और टीवी शो देखने की आदत है, तो आपकी यह आदत जल्द छूटनेवाली है. दरअसल, पॉपुलर OTT (ओवर-द-टॉप) प्लेटफॉर्म Netflix अब एक नये फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके आने के बाद दोस्तों के साथ अपने अकाउंट का पासवर्ड शेयर करना मुश्किल हो जाएगा.

Netflix Password Sharing, New Feature, OTT: नेटफ्लिक्स का पासवर्ड शेयर कर अगर आपको भी फिल्म, वेब सीरीज और टीवी शो देखने की आदत है, तो आपकी यह आदत जल्द छूटनेवाली है. दरअसल, पॉपुलर OTT (ओवर-द-टॉप) प्लेटफॉर्म Netflix अब एक नये फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके आने के बाद दोस्तों के साथ अपने अकाउंट का पासवर्ड शेयर करना मुश्किल हो जाएगा.

पासवर्ड शेयरिंग रोकने के लिए कंपनी ने लिया फैसला

Netflix का यह फीचर व्यूअर्स से यह वेरिफाई करने के लिए कहता है कि क्या वे अकाउंट होल्डर के साथ एक ही घर में रहते हैं. रॉयटर्स की एक खबर के मुताबिक, कुछ नेटफ्लिक्स यूजर्स को कंपनी ने यह कंफर्म करने के लिए कहा है कि वे अकाउंट होल्डर के साथ रहते हैं या नहीं. कंपनी ने यूजर्स को मैसेज और ईमेल के जरिये कॉन्टैक्ट किया है. लगातार हो रही पासवर्ड शेयरिंग को रोकने के लिए कंपनी ने यह फैसला लिया है.

अगली बार जब आप नेटफ्लिक्स पर जाएं…

हालांकि राहत की बात यह है कि फिलहाल व्यूअर्स चाहें, तो वेरिफिकेशन किये बिना भी नेटफ्लिक्स देखना जारी रख सकते हैं. लेकिन ऐसा मुमकिन है कि अगली बार जब वे नेटफ्लिक्स पर जाएं, तो फिर से यही मैसेज खुल जाए. ऐसे में हो सकता है आपको नेटफ्लिक्स पर नया अकाउंट बनाना पड़े.

Also Read: OTT Guidelines : Netflix Amazon जैसे OTT प्लेटफॉर्म के लिए बनेंगे सख्त नियम, सरकार ने जारी किया गाइडलाइन
क्या कहता है नेटफ्लिक्स का मैसेज?

नेटफ्लिक्स पर जाते ही यूजर की स्क्रीन पर जो मैसेज आता है, उसमें लिखा है- अगर आप इस अकाउंट होल्डर के साथ नहीं रहते हैं, तो आपको नेटफ्लिक्स देखने के लिए अपने खाते की जरूरत है. नेटफ्लिक्स का कहना है- इस टेस्ट के जरिये यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि नेटफ्लिक्स अकाउंट का इस्तेमाल वही लोग कर रहे हैं जिन्हें इसकी परमिशन है. नेटफ्लिक्स की टर्म्स ऑफ सर्विस में कहा गया है कि किसी एक अकाउंट का इस्तेमाल एक ही घर में रहने वाले लोग ही कर सकते हैं.

Netflix का 299 प्लान लॉन्च

Netflix ने हाल ही में भारतीय यूजर्स के लिए एक नया प्लान Mobile+ लॉन्च किया है. इसके तहत आप सिर्फ 299 रुपये में एचडी क्वालिटी में पूरे महीने नेटफ्लिक्स का आनंद उठा पाएंगे. इस नये एंट्री-लेवल ऑफर को टेस्टिंग बेसिस पर लाया गया है. Netflix Mobile+ प्लान के जरिये यूजर्स एक समय में मोबाइल, टैबलेट या डेस्कटॉप/लैपटॉप में केवल एक स्क्रीन पर HD क्वॉलिटी में कंटेंट स्ट्रीम कर पाएंगे.

Also Read: How To Access Netflix Free: नेटफ्लिक्स पर मुफ्त में देखें अनलिमिटेड मूवीज और वेब सीरीज, ऐसे करें Log In

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें