22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Netflix Subscription 1000 महीने के लिए Free, जानें क्या है Offer?

Netflix Free Subscription, Netflix Free Subscription offer, Netflix offer, Netflix, The Old Guard, immortals, Netflix Offer: नेटफ्लिक्स अपने यूजर्स के लिए एक नया और शानदार ऑफर लेकर आया है. अब आप 83 साल या 1000 महीने के लिए नेटफ्लिक्स की सदस्यता मुफ्त पा सकते हैं. इसके लिए आपको एक गेम खेलना है, जिसका नाम है "द ओल्ड गार्ड". इस वीडियो गेम में आप टॉप स्कोरर बनना होगा.

Netflix Offering 83 Years Free Subscription: नेटफ्लिक्स अपने यूजर्स के लिए एक नया और शानदार ऑफर लेकर आया है. अब आप 83 साल या 1000 महीने के लिए नेटफ्लिक्स की सदस्यता मुफ्त पा सकते हैं. इसके लिए आपको एक गेम खेलना है, जिसका नाम है “द ओल्ड गार्ड”. इस वीडियो गेम में आप टॉप स्कोरर बनना होगा.

आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स ने हाल ही में द ओल्ड गार्ड फिल्म जारी की है, जिसमें चार्लीज थेरॉन ने एक्टिंग की है. इसमें थेरॉन सबसे पुराने और सबसे अनुभवी फाइटर हैं, जिन्हें अपने दल को बचाना है. न्यू नेटफ्लिक्स ओरिजिनल स्ट्रीमिंग सर्विस के लिए “इम्मोर्टल” नेटफ्लिक्स अकाउंट की पेशकश कर रही है.

इसके तहत यूजर को 83 वर्षों के लिए नेटफ्लिक्स की सदस्यता मिलती है. इसे अब तक का सबसे अच्छा ऑफर है. ओल्ड गार्ड गेम में आप एक लेब्रिज-वेल्डिंग वाले इम्मोर्टल और दुश्मनों की भीड़ को हराने वाले के रूप में खेलते हैं.

Also Read: Jio TV Plus : रिलायंस की जियो टीवी प्लस क्या है? इसके फायदे और फीचर्स जान खुश हो जाएंगे आप

बता दें कि ओल्ड गार्ड गेम ब्राउजर बेस्ड है और आप इसे इस लिंक के माध्यम से इसे एक्सेस कर सकते हैं. यह फिल्म की उन घटनाओं को दर्शाता है जिसमें आपको मुख्य किरदार निभाना है. यह बहुत साधारण है, जहां लक्ष्य को एक हाथ वाले लेब्रिज का इस्तेमाल करके एक विशाल और डबल ब्लेडेड कुल्हाड़ी से ज्यादा से ज्यादा दुश्मनों को मारना है.

इस गेम की एक और खासियत है कि अगर आप इसमें मारे जाते हैं, तो आपको केवल धीमा करता है. आपको दुश्मनों को जल्दी से मारने और मरने से बचने की कोशिश करनी होगी.

नेटफ्लिक्स इमोर्टल अकाउंट गेम अब एक्टिव है. यह 19 जुलाई तक जारी रहेगा. इस दौरान गेम में सबसे ज्यादा स्कोर करनेवाले को 83 साल की फ्री मेंबरशिप मिलेगी. यह ऑफर सिर्फ अमेरिका के नेटफ्लिक्स यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें