Netflix का सब्सक्रिप्शन अब मिलेगा आधी कीमत पर, यूजर्स ऐसे उठा सकेंगे फायदा
Netflix ने पिछले कुछ महीनों में अपने 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स खो दिए हैं. बता दें Netflix ने हाल ही में Microsoft के साथ पार्टनरशिप की है.
Netflix-Microsoft Partnership: जैसा कि आप सभी जानते हैं Netflix ने बीते कुछ महीनों में अपने 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स खो दिए हैं. लगातार हो रहे नुकसान और घटते हुए सब्सक्राइबर्स को देखते हुए कंपनी ने Microsoft से पार्टनरशिप की घोषणा कर दी है. इससे पहले कंपनी ने ऐड सपोर्टेड सब्सक्रिप्शन भी घोषणा की थी. इस सब्सक्रिप्शन को लाने के पीछे कंपनी का मुख्य कारण कंपनी को लगातार हो रहे घाटे को कम करना है. Netflix और Microsoft के बीच इस पार्टनरशिप के होने के बाद दोनों ही कंपनियों ने यह जानकारी पोस्ट की मदद से दी.
Microsoft ने कही यह बात
Microsoft अपने और netflix के बीच हुए इस पार्टनरशिप से काफी रोमांचित है. आपको बता दें Netflix में आने वाले ऐड्स Microsoft प्लैटफॉर्म्स के माध्यम से ही आएंगे. Netflix ने आगे यह भी बताया कि नये और पुराने दोनों ही यूजर्स को ऐड फ्री, बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।
Netflix का सब्सक्रिप्शन इस तरह मिलेगा आधे कीमत पर
Netflix के COO Greg Peter ने इस बारे में बताते हुए कहा कि फिलहाल दोनों कंपनियों के बीच यह पार्टनरशिप का शुरूआती दौर है. इस बारे में हमारा उद्देश्य बिलकुल साफ है. इस पार्टनरशिप के माध्यम से कंपनी यूजर्स को बिलकुल नया एक्सपीरियंस देने की कोशिश करेगी. इस महीने की शुरुआत में ही एक रिपोर्ट सामने आयी थी जिसमे बताया गया था की कंपनी Warner Bros, Universal और Sony Pictures Television के साथ बातचीत कर रही थी.
Netflix ने 2022 के शुरूआती 3 महीनों में खोये 2 लाख सब्सक्रिप्शन
रिपोर्ट्स की मानें तो Netflix ने साल के शुरुआती 3 महीनों में 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स खो दिए हैं. दरअसल Netflix को दूसरी कंपनियों से मुकाबला करना पड़ रहा है. Netflix को भारत में Amazon Prime और Disney+ Hotstar से मुकाबला करना पड़ रहा है और इसी वजह से Netflix को इतना नुकसान सहना पड़ रहा है. Netflix के गिरते सब्सक्राइबर्स के पीछे गिरती अर्थव्यवस्था को भी कंपनी दोषी मान रही है. गिरती हुई अर्थव्यवस्था की वजह से लोग इसका सब्सक्रिप्शन नहीं ले पा रहे हैं