Netflix आपको ऐसा करने से रोकेगा
Netflix का बड़ा फैसला सामने आया है, उन्होंने पासवर्ड शेयरिंग पर निशाना साधते हुए कहा की जल्द ही वह अपने प्लेटफार्म से पासवर्ड शेयरिंग की सुविधा को खत्म करने वाला है, और बदलाव आपको इस साल के खत्म होने से पहले दिखने लगेंगे. अगर आप अपने रिश्तेदारों या दोस्तों के साथ पासवर्ड शेयर करते हैं तो अब Netflix आपको ऐसा करने से रोकेगा. Netflix में पासवर्ड शेयरिंग को ध्यान में रखते हुए नया प्लान भी तैयार किया है.
Also Read: Netflix, Hotstar, Amazon Prime के बेनिफिट्स वाले JIO के सबसे सस्ते रीचार्ज
किसी और से पासवर्ड शेयर करते हैं, तो देना होगा चार्ज
Netflix उन यूजर्स से अब एक्स्ट्रा चार्ज करेगा, जो किसी और से अपना पासवर्ड शेयर करते हैं. नए नियमों की लागू होने के बाद यूजर अपना पासवर्ड किसी और के साथ शेयर नहीं कर पाएंगे. इन नियमों पर इस साल के अक्टूबर महीने तक फैसला ले लिया जा सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार कई देशों में Netflix ने अपनी कार्यवाई शुरू भी कर दी है. जो भी यूजर अपना पासवर्ड शेयर करते हैं कंपनी उनसे 2.99 डॉलर एक्स्ट्रा चार्ज करती है.
क्यों उठाये गए ये कदम?
पिछले कुछ समय से Netflix लगातार अपने सब्सक्राइबर्स को खोता जा रहा है. 2022 के मार्च तक कंपनी ने अपने 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स को खोया है. नेटफ्लिक्स का कहना है की 100 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर अपना पासवर्ड किसी और कसाथ शेयर करते हैं जिसकी वजह से उनको काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए नेटफ्लिक्स ने पासवर्ड शेयरिंग ओर रोक लगाने का फैसला लिया है. Netflix का यह नया नियम कब तक लागू किया जायेगा और भारत में पासवर्ड शेयर करने वाले सब्सक्राइबर्स को कितना एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा इस बात का फैसला तो आगे चल कर ही पता चलेगा.