Google पर भूलकर भी न करें इन चीजों को सर्च, होगी जेल
गूगल के पास बेशक आपके हर सवाल का जवाब हो, लेकिन कुछ ऐसी भी चीजें हैं जिन्हें अगर आपने गूगल पर सर्च किया, तो आपके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. यही नहीं, आपके सामने कई बार जेल जाने की भी नौबत खड़ी हो जाती है.
Google Search Tips: गूगल सर्च का इस्तेमाल हम में से शायद ही कोई ऐसा हो जिसने न किया हो. आधुनिक दुनिया में जानकारी का सोर्स बन गया है Google Search, यह प्लैटफॉर्म हमें सवालों के जवाब और जानकारी के नए सफर में आगे बढ़ने में काफी मदद करता है. Google Search, गूगल के रिसर्च इंजन का एक हिस्सा है, जिसमें हर टॉपिक से संबंधित जानकारी के लाखों पेज उपलब्ध होते हैं. हम इसे वेब, वीडियो, तस्वीरें, समाचार, बिजनेस और फिजिक्स आदि खोजने के लिए इस्तेमाल करते हैं. Google Search का इस्तेमाल करना काफी आसान है. आपको बस जिस विषय में जानकारी चाहिए, उसके शब्द या सेंटेंस को टाइप करना है, और फिर आपके सामने अनगिनत सोर्स होंगे जो आपको भरोसेमंद जानकारी प्रोवाइड करते हैं. यह न केवल स्टूडेंट्स और रिसर्चर्स के लिए उपयुक्त है, बल्कि बिजनेसमैन, ट्रैवलर्स, और रोज़गार तलाशने वालों के लिए भी अधिक जरुरी बन गया है. इस प्लैटफॉर्म का आप कुछ भी सर्च कर सकते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले हैं जिनको आपको इस प्लैटफॉर्म पर सर्च करने से बचना चाहिए. अगर आपने इनमें से कुछ भी गूगल पर सर्च किया तो आपको जेल भी हो सकती है.
बम बनाने का तरीका
अगर आप गूगल सर्च का इस्तेमाल कर रहे हैं और उसपर आपने बम बनाने का तरीका सर्च किया तो आप बड़ी कानूनी मुसीबत में फंस सकते हैं और आपको जेल भी हो सकती है. बता दें बम बनाना गैरकानूनी है और ऐसा करना गुनाह माना जाता है. अगर आपने गूगल पर बम वर्ड सर्च किया तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है. अगर आपने अपने डिवाइस पर ऐसी किसी भी चीज को सर्च किया तो आपके आईपी अड्रेस को ट्रैक कर उससे जुडी सीधी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों तक पहुंच जाएगी. अगर ऐसा होता होता तो सुरक्षा एजेंसियां आप पर कार्रवाई भी कर सकती है. अगर आप इस तरह की किसी भी मुसीबत से बचना चाहते हैं तो भूलकर भी इन चीजों को सर्च करने से बचना चाहिए.
रिलीज़ से पहले फिल्म लीक करना
हमें मूवीज देखना काफी पसंद करते हैं. इसी चक्कर में कई बार गूगल पर जाकर उस मूवी को सर्च कर साइट्स से डाउनलोड करने की कोशिश करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, ऐसा करना आपके लिए कई तरह की मुसीबतें खड़ी कर सकता है. बता दें मूवी रिलीज होने से पहले किसी भी ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर लीक करना या फिर उस पाइरेटेड फिल्म को डाउनलोड करना भी अपराध की श्रेणी में आता है. आप अगर ऐसा करते हैं तो आपको कम से कम 3 साल की सजा और 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. अगर आप किसी भी मूवी को देखना चाहते हैं तो या तो थिएटर पर जाकर देख लें या फिर उसका टीवी पर आने का इंतजार करें. किसी भी गैर कानूनी तरीके को न अपनाएं.
गर्भपात के तरीके
गूगल का इस्तेमाल अगर आप अबॉर्शन यानी गर्भपात के बारे में सर्च करने के लिए करेंगे, तो गूगल प्लैटफॉर्म ऐसे कीवर्ड को जल्दी ही ट्रैक कर लेता है. ऐसे में ऑनलाइन सर्च करके गर्भपात के तरीके न ढूंढ़ें, वरना आपको जेल भी जाना पड़ सकता है. बता दें अगर आप बिना डॉक्टर की उचित मंजूरी के गर्भपात करवाते हैं तो यह गैरकानूनी है और इस वजह से आपको जेल जाना पड़ सकता है.
दुर्व्यवहार पीड़िता की पहचान शेयर करना
अगर आप गूगल सर्च का इस्तेमाल छेड़छाड़ या दुर्व्यवहार की घटना से पीड़ित महिला की जानकारी शेयर करने के लिए करते हैं तो बता दें ऐसा करना भी गैरकानूनी है. सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे गैरकानूनी माना है. कोई भी व्यक्ति प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या सोशल मीडिया पर किसी छेड़छाड़ या दुर्व्यवहार पीड़िता की पहचान दुनिया के सामने जाहिर नहीं कर सकता. अगर उसने ऐसा किया तो उसपर कार्रवाई की जा सकती है और उसे जेल भी हो सकती है.
आतंकी संगठन को गूगल पर सर्च
आप अगर गूगल का इस्तेमाल कर किसी आतंकी संगठन से जुड़ने के तरीके के बारे में जानना चाहते हैं या ऐसे किसी संगठन से जुड़ते हैं तो, इन हालातों में आप पर सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर रहती है और फिर आप काफी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं.