Honda CBR650R 2022: रफ्तार के शौकीनों के लिए आ गई होंडा की नयी बाइक, मिलेंगे होश उड़ानेवाले फीचर्स
Honda CBR650R 2022 New Bike Launch: HMSI ने अपनी मोटरसाइकल सीबीआर 650आर का नया संस्करण पेश किया है. गुरुग्राम में इसकी शोरूम कीमत 9.35 लाख रुपये है.
Honda CBR 650R 2022 Bike Price: प्रीमियम बाइक्स में दिलचस्पी रखनेवालो के लिए अच्छी खबर है. होंडा ने अपनी प्रीमियम बाइक होंडा सीबीआर 650आर (Honda CBR 650R) का नया एडिशन मार्केट में लॉन्च (New Bike) कर दिया है. टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बाइक की गुरुग्राम एक्सशोरूम कीमत 9.35 लाख रुपये रखी है.
डिजाइन, स्टाइलिंग और पावर
2022 CBR650R नये ऑरेंज हाइलाइट्स (मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक कलर के साथ) और नये स्पोर्टी ग्राफिक्स (ग्रैंड प्रिक्स रेड कलर के साथ) के साथ पेश की गई है. नयी ऊपरी और निचली फेयरिंग में पतली रेखाओं के साथ यह और भी खूबसूरत लग रही है. यह बाइक 649cc, DOHC 16-वाल्व इंजन से लैस है. यह 64 kw @ 12,000rpm की पावर और 57.5 Nm का अधिकतम टॉर्क 8,500 rpm पर देती है. यह बाइक कंफर्ट और शानदार लुक्स का बढ़िया मेल है.
Also Read: Honda लायी नयी बाइक CB300R, जानिए कीमत और खूबियों की डीटेल
बिगविंग टॉपलाइन शोरूम से बुकिंग
दोपहिया वाहन कंपनी होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपनी मोटरसाइकल सीबीआर 650आर का नया संस्करण पेश किया है. गुरुग्राम में इसकी शोरूम कीमत 9.35 लाख रुपये है. एचएमएसआई ने इसकी लॉन्चिंग के मौके पर बताया कि सीबीआर 650आर की बुकिंग कंपनी के बिगविंग टॉपलाइन शोरूम के जरिये की जा सकती है.
पावरफुल इंजन, स्पोर्टी परफॉर्मेंस
एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अत्सुशी ओगाता ने कहा, सीबीआर 650आर का शक्तिशाली इंजन ‘एड्रेनालाईन रश और आरआर मशीनों’ के स्पोर्टी प्रदर्शन को दर्शाता है. नयी सीबीआर 650आर के साथ ग्राहक मध्यम वजन वाली मोटरसाइकिल पर असली रोमांच का आनंद ले सकते हैं.
इन शहरों में बुकिंग शुरू
कंपनी ने सीबीआर 650आर के लिए गुरुग्राम (हरियाणा), मुंबई (महाराष्ट्र), बेंगलुरु (कर्नाटक), इंदौर (मध्य प्रदेश), कोच्चि (केरल), हैदराबाद (तेलंगाना) और चेन्नई (तमिलनाडु) के अपने डीलरशिप केंद्रों पर बुकिंग शुरू कर दी है. (इनपुट : भाषा)
Also Read: New Bike: 2.35 लाख रुपये में कैसी रहेगी 2022 KTM 250 Adventure Bike?