10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Car Offers: Safari से लेकर Kwid तक, आपकी मनपसंद कार पर धमाकेदार छूट, देखें पूरी ऑफर लिस्ट

Car Year End Offers: इस महीने दिसंबर ऑफर के तहत कार पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. मारुति सुजुकी, ह्युंडई, टाटा, महिंद्रा, रेनो, होंडा, टोयोटा जैसी सभी कंपनियां डिस्काउंट दे रही हैं. हम आपको बताते हैं.

New Car Discount Offer: नये साल की शुरुआत के साथ आपकी मनपसंद नयी कार महंगी हो जाएगी. ऑटोमोबाइल कंपनियां कारों की कीमतों में इजाफा करनेवाली हैं. ऐसे में सस्ती दर पर नयी कार खरीदने के लिए कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. इस महीने दिसंबर ऑफर के तहत कार पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. मारुति सुजुकी, ह्युंडई, टाटा, महिंद्रा, रेनो, होंडा, टोयोटा जैसी सभी कंपनियां डिस्काउंट दे रही हैं. हम आपको बताते हैं हैचबैक, सेडान, मल्टीपर्पज व्हीकल (MPV) और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) पर मिलनेवाले डिस्काउंट के बारे में-

Renault Duster price and offer

1.30 लाख रुपये तक डिस्काउंट

एक्स-शोरूम कीमत 9.87 लाख रुपये से शुरू

रेनो अपनी पॉपुलर SUV डस्टर पर 1.30 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इसमें 50 हजार तक कैश डिस्काउंट, 50 हजार तक एक्सचेंज बोनस और 30 हजार तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. यह एसयूवी 106hp पावर वाले 1.5 लीटर पेट्रोल और 156hp पावर वाले 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है.

Nissan Kicks price and offer

1 लाख रुपये तक डिस्काउंट

एक्स-शोरूम कीमत 9.49 लाख रुपये से शुरू

इस किफायती SUV पर 15 हजार का कैश डिस्काउंट, 70 हजार एक्सचेंज बोनस और 10 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. ऑनलाइन बुकिंग पर 5 हजार रुपये का एडिशनल डिस्काउंट है. यह कार 106hp पावर वाले 1.5 लीटर पेट्रोल और 156hp पावर वाले 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है.

Also Read: टाटा की नयी लॉन्च माइक्रो SUV पर 1 लाख रुपये से ज्यादा की छूट, जानें किन्हें मिलेगा फायदा
Mahindra XUV300 price and offer

69,000 रुपये तक डिस्काउंट

एक्स-शोरूम कीमत 7.96 लाख रुपये से शुरू

महिंद्रा इस मिड साइज SUV पर 69,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसमें 30 हजार तक कैश, 25 हजार तक एक्सचेंज बोनस और 4 हजार तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. कंपनी कार एक्सेसरीज पर 10,000 रुपये का बेनिफिट भी दे रही है. 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग यह SUV 110hp पावर वाले 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 117hp पावर वाले 1.5-लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है.

Tata Safari price and offer

40,000 रुपये तक डिस्काउंट

एक्स-शोरूम कीमत 14.95 लाख रुपये से शुरू

टाटा सफारी के सभी वेरिएंट पर कंपनी 40,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट है. 6 और 7 सीटर ऑप्शन में टाटा की यह फ्लैगशिप SUV इस साल बिलकुल नये अंदाज में आयी है. 170hp पावर वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन वाली यह गाड़ी मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन में उपलब्ध है.

Hyundai Aura price and offer

50,000 रुपये तक डिस्काउंट

एक्स-शोरूम कीमत 6.00 लाख रुपये से शुरू

Maruti Dzire को टक्कर देनेवाली इस सेडान के टर्बो वेरिएंट पर 50,000 रुपये और CNG वर्जन पर 15,000 रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा. इसके सभी वर्जन पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बेनिफिट मिलेगा. इसे 100hp वाले 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 83hp वाले 1.2 नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 75hp वाले 1.2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.

Also Read: Maruti Alto 800 कार 65000 रुपये में खरीदने का मौका, यहां मिलेगी शानदार डील
Hyundai Grand i10 NIOS price and offer

50,000 रुपये तक का डिस्काउंट

एक्स-शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपये से शुरू

ह्युंडई इस हैचबैक के पेट्रोल वेरिएंट पर 50,000 रुपये और CNG मॉडल पर 15,000 रुपये तक डिस्काउंट दे रही है. कंपनी अलग-अलग मॉडल के हिसाब से 25,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट बेनिफिट्स और एक्सचेंज बोनस दे रही है. यह कार 100hp पावर वाले 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 83hp पावर वाले 1.2-लीटर पेट्रोल, 75hp पावर वाले 1.2-लीटर डीजल और 69hp पावर वाले 1.2-लीटर CNG वेरिएंट में मौजूद है.

Hyundai i20 price and offer

40,000 रुपये तक डिस्काउंट

एक्स-शोरूम कीमत 6.92 लाख रुपये से शुरू

ह्युंडई अपनी इस प्रीमियम हैचबैक के टर्बो iMT वर्जन पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. वहीं, डीजल वर्जन पर 15,000 रुपये तक ऑफर दे रही है. यह कार 83hp पावर वाले 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 120hp पावर वाले 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 100hp पावर वाले 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन में मौजूद है.

Maruti Suzuki Alto 800 price and offer

48,000 रुपये तक डिस्काउंट

एक्स-शोरूम कीमत 3.15 लाख रुपये से शुरू

मारुति की इस सबसे सस्ती हैचबैक पर दिसंबर ऑफर के तहत 48,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें 30 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 15 हजार का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार का कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल है. देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में रहनेवाली ऑल्टो 47hp पावर वाले 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन और CNG वेरिएंट में भी आती है.

Also Read: सबसे सस्ती 7 सीटर कार ने बनाया बिक्री का रिकॉर्ड, मिलता है 20km से ज्यादा माइलेज
Renault Kwid price and offer

35,000 रुपये तक डिस्काउंट

एक्स-शोरूम कीमत 4.12 लाख रुपये से शुरू

रेनो अपनी पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग हैचबैक पर 10 हजार का कैश डिस्काउंट, 15 हजार का एक्सचेंज बोनस और 10 हजार का कॉर्पोरेट बेनिफिट दे रही है. कंपनी MY2020 कार्स पर 10 हजार रुपये का एडिशनल कैश डिस्काउंट दे रही है. ग्राहकों को कंपनी 10 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दे रही है. यह कार 800cc और 1000cc के अलग-अलग पेट्रोल इंजन ऑप्शंस में उपलब्ध है.

Honda City price and offer

35,500 रुपये तक डिस्काउंट

एक्स-शोरूम कीमत 9.30 लाख रुपये से शुरू

होंडा अपनी पॉपुलर सेडान सिटी पर 7,500 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 8,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट दे रही है. कंपनी इसके साथ एडिशनल 8,000 रुपये का एक्सेसरीज ऑफर भी दे रही है. यह कार 1.5-लीटर VTEC पेट्रोल इंजन और 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है.

यहां आपको बता दें कि हमने आपको कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में जो जानकारी दी है, उनमें शहर, डीलरशिप और स्टॉक के आधार पर बदलाव संभव है. ऐसे में अपनी पसंद की कार चुनने से पहले अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर पूरे डिस्काउंट ऑफर की जांच-पड़ताल कर लें.

Also Read: WagonR बनी सबसे ज्यादा बिकनेवाली कार, Top 10 में Maruti Suzuki ने झंडे गाड़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें