18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ford EcoSport SUV नये अंदाज में आयी, इन फीचर्स से देगी Brezza, Creta और Nexon को टक्कर

2021 Ford EcoSport, New Car Launch: फोर्ड ने 2021 मॉडल ईकोस्पोर्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस के साथ लाया गया है. नयी फोर्ड ईकोस्पोर्ट की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

2021 Ford EcoSport, New Car Launch: फोर्ड ने 2021 मॉडल ईकोस्पोर्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस के साथ लाया गया है. नयी फोर्ड ईकोस्पोर्ट की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. कंपनी ने बताया है कि इसके टाईटेनियम वेरिएंट में सनरूफ भी मिलेगी. नयी फोर्ड ईकोस्पोर्ट को एम्बिएन्ट, ट्रेंड, टाईटेनियम, टाईटेनियम+ और स्पोर्ट वेरिएंट्स में भारतीय बाजार में लाया गया है. इसमें खरीदारों को मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा.

2021 Ford EcoSport का इंजन कैसा है?

नयी फोर्ड ईकोस्पोर्ट को 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है जो 100 बीएचपी की पॉवर व 215 न्यूटन मीटर का टाॅर्क जेनरेट करता है. वहीं इसका 1.5 लीटर तीन सिलिंडर पेट्रोल इंजन 122 बीएचपी की पॉवर व 149 न्यूटन मीटर का टाॅर्क जेनरेट करता है. दोनों इंजन ऑप्शन्स में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है, वहीं, पेट्रोल इंजन में 6 स्पीड टाॅर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है.

स्मार्टफोन से कार को करें कंट्रोल

नयी फोर्ड ईकोस्पोर्ट में फोर्डपासटीएम (FordPassTM) कनेक्टिविटी तकनीक दी गई है, जिसके माध्यम से आप स्मार्टफोन को भी इसके साथ कनेक्ट कर सकते हैं. क्लाउड कनेक्टेड डिवाइस की वजह से ईकोस्पोर्ट कार को स्टार्ट, स्टॉप, लॉकिंग व अनलॉकिंग किया जा सकता है, यह सब चीजें सिर्फ फोर्डपासटीएम ऐप के माध्यम से काम करती हैं.

Also Read: Kia Sonet Launch: 30 से ज्यादा सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ 15 वेरिएंट्स में आयी यह दमदार SUV

नयी ईकोस्पोर्ट में मिलेंगे 6 एयरबैग्स

नयी फोर्ड ईकोस्पोर्ट में सुरक्षा के लिहाज से छह एयरबैग दिये गए हैं. इसमें एबीएस-ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल लॉन्च असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे कुछ महत्वपूर्ण सुरक्षा फीचर्स भी मिलते हैं. कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एेपल कारप्ले व एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी तकनीक को सपोर्ट करता है, वहीं टॉप वेरिएंट में 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है.

नयी फोर्ड इकोस्पोर्ट में ये फीचर्स भी खास

फोर्ड इकोस्पोर्ट में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट और सनरूफ जैसे अन्य फीचर्स मिलते हैं. नयी फोर्ड ईकोस्पोर्ट भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, ह्युंडई क्रेटा और टाटा नेक्सन को कड़ी टक्कर देगी.

Also Read: Toyota Urban Cruiser लॉन्च; यहां जानिए कीमत, फीचर्स और माइलेज की पूरी डीटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें