Reliance AGM में लॉन्च हुआ नया फीचर, अब WhatsApp से भी कर सकेंग JioMart की शॉपिंग

Reliance AGM 29 अगस्त के दिन रखा गया था. इस इवेंट के दौरान कई तरह के नये प्रोडक्ट्स और फीचर्स लॉन्च किये गए. इन इवेंट के दौरान Reliance ने ग्राहकों के लिए एक ऐसा फीचर लॉन्च किया जिसकी मदद से WhatsApp के जरिये भी JioMart से शॉपिंग किया जा सकेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2022 11:16 AM

JioMart Shopping Via WhatsApp: रिलायंस जियो की AGM मीट 29 अगस्त सोमवार के दिन रखा गया था. इस इवेंट के दौरान कंपनी ने 5G सर्विस के साथ-साथ और भी कई तरह के नये फीचर्स भी लॉन्च किया है. इवेंट के दौरान कंपनी ने Meta के साथ मिलकर एक नये फीचर की भी घोषणा की है. इवेंट के दौरान बताया गया कि अब WhatsApp पर भी JioMart से शॉपिंग किया जा सकेगा. Jio ने इस बारे में बताते हुए कहा कि Whatsapp सर्विस के जरिए अब यूजर्स JioMart पर शॉपिंग भी कर सकेंगे.

इस तरह करें WhatsApp पर शॉपिंग

WhatsApp और JioMart की मदद से अब यूजर्स को काफी सहूलियत महसूस होने वाली है. दरअसल इस नये फीचर की मदद से यूजर्स अब सीधे Whatsapp के जरिए ही Jiomart से शॉपिंग कर सकेंगे. बता दें अब आपको WhatsApp पर ही JioMart की पूरी शॉपिंग लिस्ट दिखाई देगी और यूजर्स अब बिना ऐप से बहार निकले ही अपने शॉपिंग कार्ट में अपना पसंदीदा आइटम जोड़ सकेंगे.

Mukesh Ambani ने दिया अपना बयान

Reliance Industries Limited (RIL) के चेयरमैन और डायरेक्टर Mukesh Ambani ने इवेंट के दौरान बताया कि- हमारी सोच भारत को दुनिया के लीडिंग डिजिटल सोसाइटी के रूप में आगे बढ़ाने की है. साल 2020 में जब Jio और Meta के बीच पार्टनरशिप की घोषणा हुई थी, तब Mark और मैंने अधिक लोगों और बिजनेस को ऑनलाइन लाने और ट्रू इनोवेटिव सोल्यूशंस बनाने की हमारी सोच को शेयर किया था. Mukesh Ambani ने आगे बताया कि WhatsApp पर JioMart के साथ पहला एंड-टू-एंड शॉपिंग एक्सपीरियंस भी इस इनोवेटिव कस्टमर एक्सपीरियंस का एक उदाहरण है. WhatsApp पर JioMart को जोड़ देने से अब लाखों भारतीयों का ऑनलाइन खरीददारी का एक्सपीरियंस पहले से सरल और सुविधाजनक हो जाएगा.

Mark Zuckerberg ने भी दी अपनी प्रक्रिया

Meta के फाउंडर और CEO Mark Zuckerberg ने अपने Facebook पोस्ट के जरिये कहा कि – भारत में JioMart के साथ अपनी पार्टनरशिप को लॉन्च करने के लिए काफी उत्साहित हैं. यह Whatsapp पर हमारा पहला एंड-टू-एंड शॉपिंग एक्सपीरिएंस है. यूजर्स अब JioMart से सीधे चैट में किराने का सामान खरीद सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version