2021 में व्हाट्सऐप, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर क्या कुछ बदला?

ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसे इंटरनेट मीडिया प्लैटफॉर्म्स ने इस साल अपने साथ कई नये फीचर्स जोड़े. आइए जानें इनके बारे में-

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2021 8:34 AM
an image

New Features on WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter in 2021: इस साल ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसे इंटरनेट मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर क्रिप्टोकरेंसी से लेकर ओलिंपिक तक जैसे कीवर्ड्स काफी चर्चा में रहे. इसके अलावा इन मंचों ने इस साल अपने साथ कई नये फीचर्स जोड़े. आइए जानें इनके बारे में-

WhatsApp New Features In 2021

प्राइवेसी पाॅलिसी को लेकर व्हाॅट्सऐप भले ही विवादों में रहा हो, लेकिन इस पॉपुलर मैसेंजर प्लैटफॉर्म ने कई यूजर फ्रेंडली फीचर रोलआउट किये. कोरोना के टीकाकरण की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए व्हॉट्सऐप चैटबॉट की शुरुआत हुई. व्हॉट्सऐप ने मल्टी-डिवाइस फीचर, डिसअपीयरिंग मैसेज, आइओएस टू एंड्राॅयड चैट ट्रांसफर करने की सुविधा, वाॅयस मैसेज प्रीव्यू फीचर्स भी जोड़े गए.

Also Read: WhatsApp से होगा Jio प्रीपेड रीचार्ज, जानिए कैसे?
Twitter New Features In 2021

ट्विटर ने इस साल अपने मंच पर कई नये फीचर्स जोड़े. कंपनी ने बर्डवाच नाम का पायलट प्रोग्राम भी लॉन्च किया, जो ऐसे ट्वीट्स को फ्लैग करने की अनुमति देता है, जो उनके अनुसार भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं. इस वर्ष फाॅलोअर को ब्लाक किये बिना भी उसे रिमूव करने की सुविधा दी गई है. इसके अलावा, सेफ्टी मोड को भी शामिल किया गया है जो उन खातों को आॅटो-ब्लाॅक करता है, जो ट्वीट का गलत जवाब देते हैं.

Instagram New Features In 2021

इंस्टाग्राम में इस साल लाइव रूम, प्रोफेशनल डैशबोर्ड के साथ रिसेंटली डिलीटेड जैसे कई फीचर्स जोड़े गए. इसमें दिया गया लाइव रूम फीचर क्रिएटर्स को लाइव प्रसारण में अधिकतम चार लोगों को जोड़ने की अनुमति देता है. वर्ष 2021 में स्टोरीज को टेक्स्ट में ट्रांसलेट करने की सुविधा भी इसके साथ जोड़ी गई है.

Also Read: 2021 की यादें ताजा करने के लिए Facebook और Instagram लाये खास फीचर
Facebook New Features In 2021

फेसबुक ने इस साल यूजर्स के लिए नया रीडिजाइन किया गया पेज शुरू किया. हालांकि यह सेवा यूएस में रहने वाले यूजर्स के लिए लायी गई है. कंपनी ने इस साल रील्स को भी लॉन्च किया है, जो एक नयी वीडियो-शेयरिंग सुविधा है. यह यूजर्स को शाॅर्ट वीडियो अपलोड करने की सुविधा देती है.

Exit mobile version