12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 एक सितंबर को भारत में होगी लॉन्च, दाम या नाम ही काफी है?

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 रॉयल एनफील्ड के जे-प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो क्लासिक रीबॉर्न, मीटियर 350 और हंटर 350 पर भी आधारित है. रॉयल एनफील्ड ने पिछले प्लेटफॉर्म की तुलना में जे-प्लेटफॉर्म के साथ जो सुधार किए हैं, वे महत्वपूर्ण हैं.

नई दिल्ली : भारत के दोपहिया सवारी मोटरसाइकिलों में शान की सवारी बुलेट की बात ही कुछ और है. जब रॉयल एनफील्ड बुलेट की बात आती है, तो इसके शौकीन इसका दाम नहीं पूछते, इसका केवल नाम ही काफी है. अब वही रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 भारत के बाइक बाजार में एक सितंबर 2023 को लॉन्च की जाएगी. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रॉयल एनफील्ड शुक्रवार को भारतीय बाजार में बुलेट 350 की नई पीढ़ी को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह बेची जा रही मौजूदा यूसीई बुलेट की जगह लेगी. नई बुलेट 350 को हंटर 350 और क्लासिक 350 के बीच में रखने की उम्मीद है. लीक दस्तावेजों से पता चलता है कि दोपहिया मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को तीन वेरिएंट में पेश करेगी.

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में बदलाव

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 रॉयल एनफील्ड के जे-प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो क्लासिक रीबॉर्न, मीटियर 350 और हंटर 350 पर भी आधारित है. रॉयल एनफील्ड ने पिछले प्लेटफॉर्म की तुलना में जे-प्लेटफॉर्म के साथ जो सुधार किए हैं, वे महत्वपूर्ण हैं.

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का इंजन

अब अगर हम इसके इंजन की बात करें, तो रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का इंजन भी नया होगा. यह वही इकाई है, जो बाकी 350 सीसी मोटरसाइकिलों पर पाई जाती है. हालांकि, रॉयल एनफील्ड इसे बुलेट की विशेषताओं के अनुरूप फिर से तैयार करेगा. इंजन अधिकतम 20 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ड्यूटी पर गियरबॉक्स 5-स्पीड यूनिट होगा जो पहले की तुलना में काफी स्मूथ है.

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का स्विचगियर

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 भी मोटरसाइकिल क्लासिक 350 के समान रोटरी-स्टाइल स्विचगियर का इस्तेमाल करेगी. हालांकि, बेस वेरिएंट में स्विचगियर का एक सरल सेट मिल सकता है, जो हंटर 350 के बेस वेरिएंट पर पेश किया गया है. इसमें हैलोजन हेडलैंप और एक नया टेल लैंप भी होगा.

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का ब्रेक

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की ब्रेकिंग का काम आगे और पीछे डिस्क ब्रेक द्वारा किया जाएगा. इसमें डिस्क ब्रेक या ड्रम ब्रेक होगा. यह इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति किस प्रकार का विकल्प चुनता है. सस्पेंशन का काम फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन गैस शॉक एब्जॉर्बर करेंगे. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी नया होगा, इसमें एक एनालॉग स्पीडोमीटर और एक छोटा डिजिटल डिस्प्ले होगा, जो सर्विस अलर्ट, एक ओडोमीटर, एक इको इंडिकेटर और एक फ्यूल गेज भी दिखाएगा.

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत

मौजूदा बुलेट 350 की कीमत 1.60 लाख रुपये से 1.69 लाख रुपये के बीच है. फिलहाल, रॉयल एनफील्ड के लाइनअप में सबसे किफायती मोटरसाइकिल हंटर 350 है. नई पीढ़ी की बुलेट 350 की कीमत 1.70 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है. यहां बताई गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की बातें

अब अगर हम रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 की बात करें, तो भारत की बाइक बाजार में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत 1.50 लाख रुपये से शुरू होती है और 1.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है. रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक दो वेरिएंट रेट्रो हंटर और मेट्रो हंटर में आती है.

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 : इंजन और ट्रांसमिशन

इस रोडस्टर मोटरसाइकिल में 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 20.2 पीएस की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इस बाइक का कर्ब वेट 181 किलोग्राम है, जबकि इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 13 लीटर है. कंपनी का दावा है कि यह मोटरसाइकिल 36.5 किमी प्रति लीटर का सर्टिफाइड माइलेज देती है.

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 : सस्पेंशन और ब्रेक्स

रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर साइड पर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं. ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट पर 300 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स और रियर साइड पर 270 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. राइडिंग के लिए इसमें 17-इंच स्पोक और अलॉय व्हील्स (वेरिएंट अनुसार) दिए गए हैं, जिन पर ट्यूबलैस टायर्स चढ़े हुए हैं.

Also Read: रॉयल एनफील्ड ने गुरिल्ला 450 का कराया ट्रेडमार्क, जल्द ला रही है हिमालयन 450

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 : फीचर

इस मोटरसाइकिल में एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ट्रिपमीटर व टैकोमीटर, डिजिटल फ्यूल गॉज, इंजन किल स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का मुकाबला टीवीएस रोनिन 225, बजाज एवेंजर क्रूज़ 220, जावा पेराक और येज़्दी रोडस्टर से है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें