VIDEO : एक सितंबर को लॉन्च होगी शान की सवारी Royal Enfield Bullet 350

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का इंजन भी नया होगा. यह वही इकाई है, जो बाकी 350 सीसी मोटरसाइकिलों पर पाई जाती है. हालांकि, रॉयल एनफील्ड इसे बुलेट की विशेषताओं के अनुरूप फिर से तैयार करेगा. इंजन अधिकतम 20 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

By KumarVishwat Sen | August 31, 2023 3:18 PM

भारत में दोपहिया सवारी मोटरसाइकिलों में शान की सवारी बुलेट की बात ही कुछ और है. जब रॉयल एनफील्ड बुलेट की बात आती है, तो इसके शौकीन इसका दाम नहीं पूछते, इसका केवल नाम ही काफी है. अब वही रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 भारत के बाइक बाजार में एक सितंबर 2023 को लॉन्च की जाएगी. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रॉयल एनफील्ड शुक्रवार को भारतीय बाजार में बुलेट 350 की नई पीढ़ी को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह बेची जा रही मौजूदा यूसीई बुलेट की जगह लेगी. नई बुलेट 350 को हंटर 350 और क्लासिक 350 के बीच में रखने की उम्मीद है. लीक दस्तावेजों से पता चलता है कि दोपहिया मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को तीन वेरिएंट में पेश करेगी.

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 रॉयल एनफील्ड के जे-प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो क्लासिक रीबॉर्न, मीटियर 350 और हंटर 350 पर भी आधारित है. रॉयल एनफील्ड ने पिछले प्लेटफॉर्म की तुलना में जे-प्लेटफॉर्म के साथ जो सुधार किए हैं, वे महत्वपूर्ण हैं.

अब अगर हम इसके इंजन की बात करें, तो रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का इंजन भी नया होगा. यह वही इकाई है, जो बाकी 350 सीसी मोटरसाइकिलों पर पाई जाती है. हालांकि, रॉयल एनफील्ड इसे बुलेट की विशेषताओं के अनुरूप फिर से तैयार करेगा. इंजन अधिकतम 20 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ड्यूटी पर गियरबॉक्स 5-स्पीड यूनिट होगा जो पहले की तुलना में काफी स्मूथ है.

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 भी मोटरसाइकिल क्लासिक 350 के समान रोटरी-स्टाइल स्विचगियर का इस्तेमाल करेगी. हालांकि, बेस वेरिएंट में स्विचगियर का एक सरल सेट मिल सकता है, जो हंटर 350 के बेस वेरिएंट पर पेश किया गया है. इसमें हैलोजन हेडलैंप और एक नया टेल लैंप भी होगा.

Next Article

Exit mobile version