बेहतरीन डिजाइन और पावरफुल इंजन के साथ Bajaj Pulsar P150 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स की डिटेल्स
एक लम्बे अरसे के इंतजार के बाद आखिरकार Bajaj ने भारतीय मार्केट में अपनी लेटेस्ट P150 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है. यह बाइक दिखने में बेहतर होने के साथ ही फीचर्स के मामले में भी काफी जबरदस्त है. चलिए इस बाइक के फीचर्स और कीमत से जुड़ी सभी बातों को विस्तार से जानते हैं.
Bajaj Pulsar P150 Launched: बजाज ने लम्बे अरसे के बाद आखिरकार भारत में अपनी लेटेस्ट Pulsar P150 को लॉन्च कर दिया है. यह बिलकुल ही नये जेनरेशन की बाइक है और इसमें आपको कई सारी नयी चीजें भी देखने को मिल जाएगी. इस बाइक की कीमत भी कंपनी ने काफी अग्रेसिव रखी है जिस वजह से इसे भारतीय मार्केट में अपनी पकड़ बनाने में भी काफी आसानी होने वाली है. भारत में यह बाइक TVS Apache RTR 160 4V और Hero Xtreme 160R से मुकाबला करने वाली है. चलिए इस बाइक के इंजन फीचर्स और कीमत से जुड़ी सभी बातें डिटेल से जानते हैं.
Bajaj Pulsar P150 Engine
इंजन की बात करें तो Bajaj Pulsar P150 में कंपनी ने 149.68cc का इंजन दिया है. ये इंजन 8,500 rpm पर 14.5bhp की मैक्स पावर और 6,000 rpm पर 13.5nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस इंजन को कंपनी ने बिलकुल ही नये तरीके से ट्यून किया है जिस वजह से यह बाइक बेहतर रेव रेंज के साथ 90 प्रतिशत तक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो कंपनी ने इस इंजन के NVH लेवल्स में भी सुधार किया है. कंपनी ने इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है.
Also Read: Hero Xtreme 160R Stealth 2.0 एडिशन लॉन्च, सिर्फ 4.7 सेकंड में पकड़ती है 60Km की स्पीड
Bajaj Pulsar P150 Features
नयी Bajaj Pulsar P150 के फीचर्स की अगर बात करें तो इस बाइक में अब आपको सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गियर इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी मीटर, क्लॉक, फ्यूल इकॉनमी, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेल लैंप, मोबाइल चार्जिंग के लिए USB सॉकेट और सिंगल चैनल ABS जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. इस बाइक में कंपनी ने 14 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया है. वजन की अगर बात करें तो यह बाइक फुल टैंक पेट्रोल के साथ 140 किलोग्राम की है.
Bajaj Pulsar P150 Price
Bajaj ने इस बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसके सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,16,755 रुपये और डबल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,19,757 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी गयी है. इस बाइक में आपको रेसिंग रेड, कैरिबियन ब्लू, एबोनी ब्लैक, एबोनी ब्लैक रेड और एबोनी ब्लैक व्हाइट कलर ऑप्शन मिल जाता है.