भारत के किसानों के लिए किफायती है न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, जानें इसकी खासियत

बाजार हिस्सेदारी और बिक्री के मामले में न्यू हॉलैंड भारत का छठा सबसे बड़ा ट्रैक्टर ब्रांड है. न्यू हॉलैंड ब्रांड भारत के बाजार में बड़े पैमाने पर फैला हुआ है. भारत में इसके ट्रैक्टर्स को नई तकनीक और मशीनीकरण के लिए जाना जाता हैं.

By KumarVishwat Sen | October 13, 2023 1:37 PM
an image

नई दिल्ली : उन्नत खेती-बाड़ी में ट्रैक्टरों की भूमिका अहम है. भारत में खरीफ फसलों की बुआई-रोपाई समाप्त हो चुकी है. उनकी निकाई-गुनाई की जा रही है. इसके साथ ही, किसान अब रबी फसलों के लिए खेतों को तैयार करने में जुट गए हैं. ऐसे में, किसानों के लिए ट्रैक्टर महत्वपूर्ण हो जाते हैं. वैसे तो भारत के बाजार में कई कंपनियों के ट्रैक्टर बेचे जाते हैं, लेकिन इन दिनों न्यू हॉलैंड को लेकर चर्चाएं काफी हो रही हैं.

न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर के दाम और वेरिएंट्स

बाजार हिस्सेदारी और बिक्री के मामले में न्यू हॉलैंड भारत का छठा सबसे बड़ा ट्रैक्टर ब्रांड है. न्यू हॉलैंड ब्रांड भारत के बाजार में बड़े पैमाने पर फैला हुआ है. भारत में इसके ट्रैक्टर्स को नई तकनीक और मशीनीकरण के लिए जाना जाता हैं. न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर की कीमत 5.20 लाख रुपये से शुरू होती है. न्यू हॉलैंड का टॉप मॉडल न्यू हॉलैंड टीडी 5.90 4 डब्ल्यूडी है. इसकी कीमत 26.10 लाख रुपये से 26.90 लाख रुपये के बीच है. यह 90 एचपी में आता है. इस ब्रांड ने 1998 से भारतीय बाजार में अपना पहला 70 एचपी का ट्रैक्टर लॉन्च किया था. न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर 35 एचपी से 90 एचपी रेंज में आता है. लोकप्रिय न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर हैं. इसके कई वेरिएंट्स आते हैं, जिसमें न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस, न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स, और न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स हेरिटेज एडिशन शामिल हैं. न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर ब्रांड ने भारत के साथ ही विदेशों में भी 3,00,000 से भी अधिक ट्रैक्टरों की बिक्री की.

भारत में कब आई थी थी न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर

न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर ब्रांड की शुरुआत 1895 में अबे जिमरमैन ने अमेरिका के पेनसालवेनिया राज्य के न्यू हॉलैंड में की थी. इसी से इसका नाम न्यू हॉलैंड पड़ा. आज यह ब्रांड सीएनएच इंडस्ट्रियल नाम की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के रूप में स्थापित है. न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर ने 1998 में भारतीय बाजार में अपने पहले 70 एचपी ट्रैक्टर के लॉन्च के साथ अपना परिचालन शुरू किया. तब से इसने भारत और विदेश में करीब 3,00,000 से अधिक ट्रैक्टरों की बिक्री की है. न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर आज भारत में 35 एचपी से 90 एचपी ट्रैक्टरों की तकनीकी रूप से बेहतर रेंज प्रदान करती है.

न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर सीरीज

न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर्स विभिन्न सीरीज के साथ ट्रैक्टरों की एक बड़ी रेंज को बाजार में लॉन्च करती है, जिनकी कीमत 5 से 25 लाख रुपये के बीच है. इन सीरीज में एक्सेल सीरीज प्रमुख है. इसके बाद टर्बो सुपर सीरीज, एनएक्स सीरीज और टी एक्स सीरीज के ट्रैक्टर्स आते हैं.

न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर फीचर्स

न्यू हॉलैंड के हर ट्रैक्टर में आपको कई फीचर्स देखने को मिलेंगे. हर मामले सबसे नई तकनीक, सबसे बेहतर फीचर्स न्यू हॉलैंड की खासियत है. उनके ट्रैक्टरों के इंजन भी सबसे कम डीजल खपत करते हुए सबसे ज्यादा ताकत देने के लिए जाने जाते हैं. न्यू हॉलैंड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें पीटीओ पॉवर है, जो सबसे ज्यादा उपयोगी है. न्यू हॉलैंड ट्रैक्टरों में पॉवर स्टीयरिंग और ऑयल ब्रेक कंपनी की ओर से ही दिए जाते हैं.

Also Read: Explainer : किसानों के लिए महिंद्रा ने ‘ओजा’ सीरीज ट्रैक्टर किया पेश, जानें इनका नाम और काम क्यों है खास

ज्यादातर ट्रैक्टरों में डबल क्लच और फ्री पीटीओ लीवर भी मिलता है. इसके अलावा, इसकी हाइड्रोलिक लिफ्ट के मामले में सेंसोमैटिक24, 24 सेंसिंग पॉइंट्स, हाइट लिमिटर के साथ लिफ्ट-ओ-मैटिक जैसी तकनीक बेहतरीन है. इसी अन्य कई छोटे-बड़े कई फीचर्स हैं. इसके साथ ही, न्यू हॉलैंड अपने सभी ट्रैक्टरों पर 6 साल की वारंटी भी मिलती है.

Exit mobile version