Honda Activa 7G / Activa 6G Special Edition: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने ट्विटर हैंडल से नये एक्टिवा स्कूटर (Honda Activa) का टीजर जारी किया है. आपको बता दें कि होंडा एक्टिवा देश के सबसे कामयाब स्कूटरों में से एक है. एक्टिवा के जबरदस्त क्रेज को देखते हुए कंपनी इसका नया मॉडल पेश करने को तैयार है. इसे लेकर होंडा ने ट्विटर पर न्यू एक्टिवा का एक टीजर पोस्टर जारी किया है.
होंडा ने एक्टिवा की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर टीज की है, उसमें नयी एक्टिवा का बस थोड़ा-सा बाहरी हिस्सा ही नजर आता है. ऐसे में इस बार नये मॉडल के इंजन या दूसरे फीचर्स में क्या बदलाव किये गए हैं, इसकी जानकारी नहीं मिलती है. नयी एक्टिवा का एक्सटीरियर एक बार में तो देखने में Activa 6G जैसा ही लगता है. ऐसे में होंडा का यह नया स्कूटर Activa 6G का लिमिटेड एडिशन है या फिर Activa 7G या फ्यूचरिस्टिक Activa Electric है, कंपनी ने इस बारे में कोई संकेत नहीं दिया है. होंडा के इस नये स्कूटर में कौन-सी खूबियां हो सकती हैं, आइए जानते हैं-
A scooter that elevates your style, coming soon. pic.twitter.com/tI6IRGuJqZ
— Honda 2 Wheelers (@honda2wheelerin) August 14, 2022
होंडा ने इससे पहले भी एक पोस्टर रिलीज किया था. उसे देखकर लगता है कि नयी होंडा एक्टिवा का प्रीमियम एडिशन मैट ब्लू या डार्क कलर शेड में आ सकता है. अगर नयी एक्टिवा लिमिटेड एडिशन में आती है, तो इसमें स्टैंडर्ड और डीलक्स वेरिएंट के ऑप्शन भी मिल सकते हैं. वहीं, इसके डीलक्स वेरिएंट में Dio Sports की तरह अलॉय व्हील भी मिल सकते हैं.
Now elevate your style statement and be the eye-catcher on the road. Stay tuned! pic.twitter.com/N8mt4b0NUa
— Honda 2 Wheelers (@honda2wheelerin) August 12, 2022
नयी होंडा एक्टिवा की लॉन्च के बारे में बात करें, तो कंपनी अपना यह नया स्कूटर को त्योहारी सीजन के आसपास लॉन्च कर सकती है. एक्टिवा स्कूटर की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं आयी है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक लिमिटेड एडिशन की कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में लगभग 2,000 रुपये ज्यादा होती है. इसलिए अनुमान है कि अपकमिंग होंडा एक्टिवा के लिमिटेड मॉडल की कीमत भी स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले लगभग 2,000 रुपये ज्यादा हो सकती है. लेकिन अगर यह एक्टिवा 7जी हुई, तो इसकी कीमत में मौजूदा मॉडल से 10 हजार रुपये तक का फर्क आ सकता है.
Also Read: Honda Activa 7G स्कूटर जल्द भारत में होगा लॉन्च, मिलेंगी ये खूबियांRaise the bar with style that is unlike any other. Stay tuned! pic.twitter.com/u9RwNWe48F
— Honda 2 Wheelers (@honda2wheelerin) August 9, 2022