Next-gen Honda Amaze दिसंबर 2024 के अंत तक होगी लॉन्च

New Honda Amaze: में नया प्लेटफॉर्म होगा तथा इसका स्वरूप भी नया होगा.आइए जानते है हम यहा इसके बारे में

By Ranjay | August 8, 2024 2:29 AM

New Honda Amaze: होंडा कार्स इंडिया ने तीसरी पीढ़ी की अमेज को साल के अंत तक लॉन्च करने की योजना टाल दी है शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि सेडान को त्योहारी सीजन के दौरान पेश किया जाएगा, लेकिन अब ऑटोकार इंडिया ने बताया है कि इसका डेब्यू दिसंबर 2024 में होगा. 2013 में लॉन्च की गई पहली पीढ़ी की अमेज, अपने हैचबैक समकक्ष, ब्रियो से ली गई थी.बाजार ने 2018 में दूसरी पीढ़ी की सेडान का स्वागत किया.हालांकि, घटती मांग के कारण होंडा ने 2016 में ब्रियो को बंद कर दिया है.

New Honda Amaze में नया क्या मिलेगा

मौजूदा अमेज में 1.2-लीटर i-VTEC इंजन लगा है.जो 88.5 bhp और 110 Nm का टॉर्क देता है.यह 5-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है.उम्मीद है कि नई अमेज में पावरट्रेन और दो ट्रांसमिशन बरकरार रहेंगे.

New Honda Amaze का किस्से है मुकाबला

नई अमेज अपने सेगमेंट में मौजूदा लीडर मारुति सुजुकी डिजायर से मुकाबला करेगी.डिजायर का नया मॉडल आगामी त्यौहारी सीजन के दौरान लॉन्च होने की उम्मीद है. डिजायर के अलावा, नई अमेज हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर जैसी प्रतिस्पर्धियों से भी मुकाबला करेगी.

Also Read:15 अगस्त को लॉन्च से पहले ओला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का टीजर जारी किया

Next Article

Exit mobile version