13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Hyundai Aura 2023: ह्युंडई ने पेश की नयी ऑरा, कीमत 6.29 लाख रुपये से शुरू

New Hyundai Aura 2023 - ह्युंडई मोटर इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा का नया संस्करण पेश किया है, जिसकी कीमत 6.29 लाख रुपये से शुरू है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, नयी ह्युंडई ऑरा की कीमत 6.29 लाख रुपये से शुरू होकर 8.57 लाख रुपये तक जाती है.

New Hyundai Aura 2023 : ह्युंडई मोटर इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा का नया संस्करण पेश किया है, जिसकी कीमत 6.29 लाख रुपये से शुरू है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, नयी ह्युंडई ऑरा की कीमत 6.29 लाख रुपये से शुरू होकर 8.57 लाख रुपये तक जाती है.

नयी ऑरा पेट्रोल और सीएनजी प्रारूप में उपलब्ध है, डीजल प्रारूप को हटा दिया गया है. कंपनी ने कहा कि इस कार में 30 से ज्यादा सुरक्षा खूबियां हैं, जिसमें चार एयरबैग तो मानक फिटमेंट के तौर पर मौजूद हैं और विकल्प में छह एयरबैग भी हैं.

Also Read: Hyundai Motor India: 2022 के आखिरी महीने में 18% से ज्यादा बढ़ी हुंदै कार की सेल
2023 Hyundai Aura facelift Prices

2023 Hyundai Aura facelift 1.2-litre petrol MT

E – Rs 6.29 lakh
S – Rs 7.15 lakh
SX – Rs 7.92 lakh
SX(O) – Rs 8.58 lakh

2023 Hyundai Aura facelift 1.2-litre petrol AMT
SX+ – Rs 8.73 lakh

2023 Hyundai Aura facelift 1.2-litre bi-fuel MT
S – Rs 8.10 lakh
SX – Rs 8.87 lakh

ह्युंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनसू किम ने एक बयान में कहा, हमने आधुनिक भारतीय परिवारों के लिए विश्व स्तरीय उत्पाद पेश करने की दिशा में काम किया है जिसमें सुरक्षा की खूबियां ऐसी हैं जो पहले कभी नहीं देखी गईं.  (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें