9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Jawa 42 ने टीजर रिलीज के साथ ही लॉन्च की तारीख भी कन्फर्म किया

New Jawa 42 में जावा 350 वाला 334 सीसी इंजन होने की उम्मीद है. आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से

New Jawa 42 ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नई जावा 42 का टीजर जारी किया है. एनिमेटेड वीडियो ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कन्फर्म की है कि क्लासिक लीजेंड्स 3 सितंबर को जावा 42 लॉन्च करेगी. हम यहा आपको जानकारी दे रहे इसके बारे में विस्तार से

Jawa 42: नया इंजन

मौजूदा जावा 42 में 294.72 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 27 बीएचपी और 26.84 एनएम टॉर्क देता है साथ ही इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स भी है. जावा इस मॉडल को बनाए रखने की योजना बना रहा है. जबकि जावा 350 से ज्यादा 334 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन वाला ‘नया’ जावा 42 पेश कर रहा है. इस नए वेरिएंट में नए प्लेटफॉर्म जैसे अतिरिक्त मैकेनिकल अपग्रेड शामिल होने की उम्मीद है.

ज्यादा प्रीमियम विकल्प के तौर पर पेश की गई नई जावा 42 में डुअल-चैनल ABS और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल स्टैंडर्ड तौर पर दिया जा सकता है. 334 सीसी का इंजन 22 बीएचपी और 28.1 एनएम का टॉर्क देता है. जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है. वेरिएंट के आधार पर नई जावा 42 में स्पोक और एलॉय व्हील दोनों विकल्प दिए जाएँगे.

Also Read:भारत में MG Windsor EV ने अनौपचारिक रूप से बुकिंग शुरू किया

Jawa 42: कीमत और वैरिएंट

क्लासिक लीजेंड्स ने हाल ही में जावा 42 को अपडेट किया है. जिसकी शुरुआती कीमत 1.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. जावा 42 में अब बेहतर J-पैंथर 294.72 cc इंजन दिया गया है जो ज्यादा रिफाइनमेंट कम NVH लेवल और बेहतर हीट मैनेजमेंट प्रदान करता है. यह अपडेटेड नियो-रेट्रो मोटरसाइकिल ग्लॉस और मैट दोनों में 14 रंगों में उपलब्ध है एक नए और ज्यादा डायनामिक लुक के लिए जावा ने इंजन गियरबॉक्स एरिया, फ़्रेम, फ्रंट फ़ोर्क और ट्विन एग्जॉस्ट को काले रंग में पेश किया है. नई जावा 42 का मुकाबला रॉयल एनफ़ील्ड क्लासिक, होंडा H’ness CB350 और यहाँ तक कि रॉयल एनफ़ील्ड हंटर 350 से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें