26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hero Electric ने लॉन्च किया नया स्कूटर, मिलेगी 210 किलोमीटर तक की रेंज

New Launch : हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने निक्स बी2बी स्कूटर (Hero Electric Nyx B2B Scooter) का नया संस्करण पेश किया है, जिसकी कीमत 63,990 रुपये से शुरू है. दुनियाभर की कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में उतार रही हैं. इसी बीच देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने भारत में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर निक्स बी2बी को लॉन्च कर दिया है.

New Launch : हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने निक्स बी2बी स्कूटर (Hero Electric Nyx B2B Scooter) का नया संस्करण पेश किया है, जिसकी कीमत 63,990 रुपये से शुरू है. दुनियाभर की कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में उतार रही हैं. इसी बीच देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने भारत में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर निक्स बी2बी को लॉन्च कर दिया है.

यह स्कूटर काफी स्टाइलिश होने के साथ ही कई शानदार फीचर्स से लैस है. बात करें कीमत की, तो कंपनी ने इसे 63,990 रुपये की एक्सशोरूम कीमत में बाजार में बाजार में उतारा है. बता दें कि कंपनी ने देशभर में हीरो इलेक्ट्रिक की चार्जिंग के लिए 500 चार्जिंग स्टेशन लगाए हुए हैं, जिनके माध्यम से इसे चार्ज किया जा सकता है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस स्कूटर का इस्तेमाल अंतिम पड़ाव तक आपूर्ति तथा अन्य व्यावसायिक उद्देश्यों में किया जाता है. अब इसके नये संस्करण में क्षमता को बढ़ाया गया है. अब यह एक बार चार्ज करने पर 82 किलोमीटर तक चलने से शुरुआत करता है.

Also Read: Ather 450X ई-स्कूटर के लिए कंपनी लायी बायबैक स्कीम, 3 साल बाद कंपनी देगी Rs 85000

इस संस्करण के मॉडल एक बार चार्ज करने पर 210 किलोमीटर तक चलने में सक्षम हैं. हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल ने कहा, नयी निक्स-एचएक्स श्रृंखला एक समझदार ग्राहक की अधिकांश जरूरतों को पूरा करने के लिए लचीला, मॉड्यूलर और बहुमुखी विकल्प है. उन्होंने कहा कि बाइक में कम लागत, उच्च भार वहन क्षमता, इंटरसिटी रेंज, रिमोट कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे स्मार्ट फीचर्स हैं.

हीरो इलेक्ट्रिक के नये स्कूटर्स की खूबियों की बात करें, तो कंपनी का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर न्यू सिटी स्पीड सेगमेंट के तहत पेश किया गया है. कंपनी के अनुसार, सिटी स्पीड ई-बाइक फ्लाईओवर और ढलान पर एक बेहतर सवारी के लिए तेज गति और ग्रेड क्षमता प्रदान करती है.

हीरो के नये इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.34 kWh बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक की रेंज देती है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 42 km/h की है, वहीं यह 1.77 PS की अधिकतम पावर देने में सक्षम है.

हीरो इलेक्ट्रिक सिटी स्पीड NYX-hx की लंबाई 1,970 मिमी, चौड़ाई 745 मिमी और ऊंचाई 1,145 मिमी है. इसमें 4 लेवल ​ऑन डिमांड स्मार्ट कनेक्टिविटी सॉल्यूशंस के साथ ब्लूटूथ इंटरफेस, हाई एंड रिमोट सर्विलांस और डायग्नोस्टिक सॉल्यूशंस का प्रयोग किया गया है. इस स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर, पीछे राइडर के लिए तीन ग्रैब रेल और बॉटल होल्डर दिया गया है.

Also Read: दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक है ये, कीमत 20 हजार से भी कम, बिना लाइसेंस के चला सकेंगे आप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें