Lava Z61 Pro लॉन्च : शानदार खूबियोंवाला ‘मेड इन इंडिया’ सस्ता स्मार्टफोन
lava z61 pro launch, lava z61 pro price, lava z61 pro features, lava z61 pro availability, latest launch, entry level smartphone, made in india smartphone: स्मार्टफोन बनानेवाली भारतीय कंपनी Lava ने चाइनीज फोन निर्माता कंपनियों को टक्कर देने के लिए अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में नया स्मार्टफोन शामिल किया है, नाम है- Lava Z61 Pro. कंपनी का दावा है कि यह पूरी तरह मेड इन इंडिया स्मार्टफोन है.
Lava Z61 Pro launch, price, specs: स्मार्टफोन बनानेवाली भारतीय कंपनी Lava ने चाइनीज फोन निर्माता कंपनियों को टक्कर देने के लिए अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में नया स्मार्टफोन शामिल किया है, नाम है- Lava Z61 Pro.
कंपनी का दावा है कि यह पूरी तरह मेड इन इंडिया स्मार्टफोन है. लो बजट रेंज में लॉन्च किये गए इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 8 मेगापिक्सल और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन में कैप्सूल जैसा कैमरा मॉड्यूल और चौड़े बेजल्स दिये गये हैं.
Lava Z61 Pro के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का ऐस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और इसमें 1.6GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले डिवाइस में 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे की बात करें, तो रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा टॉप-बेजल में दिया गया है. कैमरा फीचर्स में बोके मोड, बर्स्ट मोड, पैनोरमा और फिल्टर्स शामिल हैं. फोन में 3,100mAh की बैटरी दी गई है और माइक्रोयूएसबी पोर्ट चार्जिंग और कनेक्टिविटी के लिए मिलता है.
Lava Z61 Pro की कीमत भारतीय बाजार में 5,774 रुपये रखी गई है. 2 जीबी रैम के साथ आनेवाले इस फोन को दो ग्रेडिएंट फिनिश- मिडनाइट ब्लू और एंबर रेड में खरीदा जा सकेगा. कंपनी का कहना है कि नये डिवाइस को फ्लिपकार्ट और अमेजन के अलावा, अगले हफ्ते से ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा.
Posted By – Rajeev Kumar