14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Microsoft Surface Go : आ गया माइक्रोसॉफ्ट का सबसे सस्ता लैपटॉप, जानें कीमत और फीचर्स

Affordable Laptop : Microsoft ने सरफेस सीरीज के तहत अपने सबसे किफायती विंडोज 10 लैपटॉप Microsoft Surface Go को अमेरिका लॉन्च कर दिया है. यह माइक्रोसॉफ्ट के पॉपुलर Surface Laptop 3 का सबसे अफॉर्डेबल वर्जन है.

Affordable Laptop : Microsoft ने सरफेस सीरीज के तहत अपने सबसे किफायती विंडोज 10 लैपटॉप Microsoft Surface Go को अमेरिका लॉन्च कर दिया है. यह माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के पॉपुलर सर्फेस लैपटॉप 3 (Surface Laptop 3 ) का सबसे अफॉर्डेबल वर्जन है. इसके अलावा, कंपनी ने अपडेटेड Surface Pro X टैबलेट को भी बाजार में उतारा है, जिसे भारत में भी सेल के लिए उपलब्ध किया जाएगा.

Microsoft Surface Go लैपटॉप को अमेरिका में $549.99 यानी लगभग 40,300 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है. यह लैपटॉप आइस ब्लू, सैंडस्टोन और प्लेटिनम कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. वहीं, Microsoft Surface Pro X टैबलेट के 16GB RAM + 256GB LTE मॉडल की कीमत 1,49,999 रुपये है, जबकि 16GB RAM + 512GB LTE वेरिएंट को 1,78,999 रुपये की कीमत के साथ भारत में भी उपलब्ध किया जाएगा. यह टैबलेट प्लैटिनम और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. भारत में इसकी प्री-बुकिंग्स शुरू कर दी गई हैं और इसकी सेल 13 अक्टूबर को शुरू होगी.

Microsoft Surface Laptop Go की स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले : 12.45-इंच की PixelSense

  • प्रोसेसर : 10th-जेन इंटेल कोर i5-1035G1

  • LPDDR4x रैम : 4 जीबी/ 8 जीबी/ 16 जीबी

  • eMMC : 64 जीबी/ 128 जीबी/ 256 जीबी

  • ऑपरेटिंग सिस्टम : विंडोज 10 होम

  • टच स्क्रीन सपोर्ट : 10 प्वाइंट मल्टी टच

  • बैटरी बैकअप : 13 घंटे

  • खास फीचर : फुल साइज बैकलिट कीबोर्ड, ग्लास ट्रैकपैड

  • कनेक्टिविटी : 1 USB टाइप-C पोर्ट, 1 USB टाइप-A पोर्ट, 1 3.5mm हैडफोन जैक, Wi-Fi 6:802.11ax और ब्लूटूथ 5.0

Also Read: Microsoft ने हिंदी, भारतीय अंग्रेजी में शुरू की Neural Text-to-Speech सर्विस

Microsoft Surface Pro X की स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले : 13-इंच की PixelSense

  • प्रोसेसर : माइक्रोसॉफ्ट SQ 2

  • LPDDR4x रैम : 16 जीबी

  • SSD : 512 जीबी

  • ऑपरेटिंग सिस्टम : विंडोज 10 होम

  • टच स्क्रीन सपोर्ट : 10 प्वाइंट मल्टी टच

  • बैटरी बैकअप : 15 घंटे

  • सेंसर्स : एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एम्बिएंट लाइट सेंसर

  • कनेक्टिविटी : Wi-Fi 5, ब्लूटूथ 5.0, 1 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन X24 LTE मॉडम, नैनोSIM और eSIM सपोर्ट, GPS और GLONASS

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें