New Maruti Suzuki S- Presso भारत में लॉन्च, अब मिलेंगे पहले से बेहतर माइलेज और फीचर्स
Maruti Suzuki जल्द अपने मिनी साइज SUV को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है. इस नये S-Presso में अब आपको पहले से बेहतर सेफ्टी फीचर्स और माइलेज का मिश्रण देखने को मिलेगा.
New Maruti Suzuki S-Presso: मारुति सुजुकी ने भारत में अपने मिनी SUV S-Presso को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने कुछ ही समय पहले इसके पुराने मॉडल के प्रोडक्शन पर रोक लगा दी थी. Maruti Suzuki की S-Presso लोगों के बीच इसके छोटे SUV डिजाइन की वजह से काफी पसंद की जाती है. Maruti Suzuki S-Presso के 2022 मॉडल में इस बार कंपनी ने K-Series 1.0L ड्यूल जेट VVT इंजन का इस्तेमाल किया है. चलिए इस कार से जुड़ी बाकी सभी बातों को डीटेल से जानते हैं.
Maruti Suzuki S-Presso 2022 Engine
Maruti Suzuki ने इस बार अपनी S-Presso में K-Series 1.0L ड्यूल जेट VVT इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 67bhp की पावर और 89nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस कार को कंपनी ने 5 स्पीड मैन्युअल और ऑप्शनल AGS ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया है. नयी S-Presso के फ्यूल इकोनॉमी के बारे में कंपनी ने अपनी राय देते हुए कहा कि इसका मैन्युअल ट्रांसमिशन इंजन 25.30 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज दे सकता है. वहीं, इसका AGS ट्रांसमिशन वाला इंजन 24.76 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देने में सक्षम है.
Maruti Suzuki S-Presso Features
Maruti Suzuki ने अपने S-Presso को इस बार अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. इस बार कंपनी ने अपनी इस कार में 2 एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल विंग मिरर, ABS विद EBD, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, जैसे कई जबरदस्त फीचर्स दिए हैं.
Maruti Suzuki S-Presso Price
Maruti Suzuki ने अपने इस कार की कीमत कुछ इस प्रकार से रखी है.
-
STD MT: 4.25 लाख
-
LXI MT: 4.95 लाख
-
VXI MT: 5.15 लाख
-
VXI+ MT: 5.49 लाख
-
VXI (O) AGS: 5.65 लाख
-
VXI+ (O) AGS :5.99 लाख
भारत में इस कार का मुकाबला Renault की Kwid और Maruti Suzuki के ही Alto से होने वाला है.