19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hero MotoCorp, Maruti Suzuki की नयी गाड़ी खरीदने से लेकर Driving License और SBI ATM तक, जानिए आज से हुए बड़े बदलाव

1 July 2021 New Rules Changes: 1 जुलाई 2021 दिन गुरुवार यानी आज से कुछ नियमों में बड़े बदलाव हो रहे हैं. कुछ बदलाव ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) बनवाने और गाड़ियों की कीमतों (maruti suzuki car herp motocorp 2-wheelers price) से संबंधित हैं, तो कुछ बैंकिंग सेवाओं (SBI IDBI Canara Bank Syndicate Bank banking services) से जुड़े हैं. ये बदलाव क्या हैं और इनका असर आपके ऊपर कैसे पड़ सकता है, आइए जानते हैं-

New Rules Changes 1 July 2021: 1 जुलाई 2021 दिन गुरुवार यानी आज से कुछ नियमों में बड़े बदलाव हो रहे हैं. कुछ बदलाव ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) बनवाने और गाड़ियों की कीमतों (maruti suzuki car herp motocorp 2-wheelers price) से संबंधित हैं, तो कुछ बैंकिंग सेवाओं (SBI IDBI Canara Bank Syndicate Bank banking services) से जुड़े हैं. ये बदलाव क्या हैं और इनका असर आपके ऊपर कैसे पड़ सकता है, आइए जानते हैं-

Maruti की कार, Hero के दोपहिया वाहन महंगे होंगे

Maruti Suzuki की कार और Hero MotoCorp के दोपहिया वाहन 1 जुलाई से महंगे हो रहे हैं. हीरो मोटोकॉर्प अपने स्कूटर और मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमतें तीन हजार रुपये तक बढ़ा रहा है. वहीं, मारुति सुजुकी भी अपनी कई सेगमेंट की कारों के दाम बढ़ा देगी. इस बढ़ोतरी की वजह स्टील, प्लास्टिक और एल्युमिनियम के दामों में आया उछाल बताया जा रहा है.

लर्निंग लाइसेंस के लिए RTO जाना जरूरी नहीं

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) बनवाने के लिए अब आपको RTO जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऑनलाइन आवेदन करने के साथ घर से ही टेस्ट भी दिया जा सकेगा. टेस्ट में पास होने के बाद लर्निंग लाइसेंस आपके घर पहुंच जाएगा. यहां बता दें कि परमानेंट लाइसेंस के लिए तय ट्रैक पर वाहन चलाकर दिखाना जरूरी होगा.

Also Read: Hyundai Alcazar और Skoda Kushaq के लिए याद रहेगा जून 2021, लुक और परफॉर्मेंस दीवाना बना देंगे
गहनों को यूनीक पहचान मिलेगी

सरकार 1 जुलाई से हॉलमार्क ज्वेलरी के हर नग की विशिष्ट पहचान (UID) अनिवार्य बनाने जा रही है. इस UID में बेचने वाले ज्वेलर का कोड और ज्वेलरी की पहचान दर्ज होगी. जैसे ही कोई व्यक्ति BIS द्वारा बनाये जा रहे मोबाइल ऐप में यह UID डालेगा, तो यह पता चल जाएगा कि यह कब और कहां से खरीदी गई थी. ज्वेलर के पास इस बात का भी रिकॉर्ड होगा कि इस UID की ज्वेलरी उसने किस ग्राहक को बेची थी. इसका असर सोना-चांदी के भाव पर भी पड़ेगा.

SBI के बदले नियम होंगे लागू

1 जुलाई से SBI के ग्राहकों को ATM से पैसा निकालने और चेकबुक का इस्तेमाल करने पर एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. SBI के ATM या बैंक ब्रांच से महीने में 4 बार पैसा निकालना फ्री रहेगा. इसके बाद कैश निकालने पर 15 रुपये GST के साथ देना होगा. चेकबुक लेने के लिए अब ज्यादा चार्ज देना होगा. एक वित्तीय वर्ष में बिना किसी चार्ज दिये चेक के केवल 10 पन्नों का ही इस्तेमाल किया जा सकेगा. इससे ज्यादा चेक इस्तेमाल करने पर पैसा लगेगा. पहले चेक के 10 पेज खत्म होने के बाद, अगले 10 पेज पर 40 रुपये GST के साथ. अगले 25 पेज की चेकबुक पर 75 रुपये GST के साथ देना होगा. हालांकि सीनियर सिटीजन्स को इसमें छूट दी गई है. इससे बचने के लिए आप ऑनलाइन बैंकिंग या UPI बेस्ड फंड ट्रांसफर के जरिये अपने काम निबटा सकते हैं.

IDBI बैंक से भी पैसा निकालना होगा महंगा

IDBI बैंक भी 1 जुलाई से चेक लीफ चार्ज, सेविंग अकाउंट चार्ज और लॉकर चार्ज में बदलाव कर रहा है. बैंक ने होम और नॉन-होम ब्रांच में कैश डिपॉजिट के नियम भी बदले हैं. 5 बार से ज्यादा कैश जमा करने पर चार्ज लगेगा. वहीं, ग्राहकों को अब हर साल सिर्फ 20 पन्ने की चेकबुक ही फ्री मिलेगी. इससे पहले, खाता खोलने के पहले साल 60 पन्ने की चेकबुक फ्री मिलती थी. उसके बाद के वर्षों के लिए बैंक 50 पन्ने की चेकबुक देता था. 20 पन्ने के बाद हर चेक के लिए 5 रुपये का भुगतान करना होगा. इससे बचने के लिए आप ऑनलाइन बैंकिंग या यूपीआई बेस्ड फंड ट्रांसफर के जरिये अपने काम निबटा सकते हैं.

Also Read: iPhone पर गेम खेलकर 7 साल के बच्चे ने घंटेभर में उड़ाये लाखों रुपये, कार बेचकर पिता ने चुकाया बिल
Syndicate Bank का नया IFSC

Syndicate bank का Canara Bank में विलय हो गया है और इसकी बैंकिंग डीटेल बदलने वाली है. पूर्ववर्ती सिंडिकेट बैंक की शाखाओं का IFSC कोड 1 जुलाई 2021 से बदल जाएगा. ग्राहकों को NEFT/RTGS/IMPS के जरिये फंड लेने के लिए नये केनरा आईएफएससी (Canara IFSC Code) का इस्तेमाल करना होगा. नया IFSC Canarabank.com/IFSC.Html या केनरा बैंक की वेबसाइट पर जाकर या केनरा बैंक की किसी शाखा में जाकर हासिल किया जा सकेगा. पूर्ववर्ती सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को बदले आईएफएससी और एमआईसीआर कोड के साथ नयी चेक बुक हासिल करनी होगी.

ऐसे चेक करें शाखा का नया कोड-

  • canarabank.com/IFSC.html पर जाएं

  • यहां अपने इलाके की डीटेल भरें. जैसे आपका पता, PIN Code, कॉलोनी का नाम और दूसरी मांगी गई डीटेल

  • इतना सब डालते ही आपको पास की शाखा का IFSC मिल जाएगा

  • आप बैंक शाखा में जाकर भी IFSC कोड ले सकते हैं.

Also Read: WhatsApp Pay आपके फोन में आया क्या? जानें कैसे करें सेटअप और यूज
Also Read: 6GB रैम और 48MP कैमरा के साथ आया Vivo का नया स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स की डीटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें