JIO की नयी सर्विस : अब घर बैठे देख सकेंगे चार धाम मंदिरों की लाइव आरती
भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो जल्द ही घर बैठे चारों धाम के दर्शन करायेगा.
Char Dham temples live aarti on Jio: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो जल्द ही घर बैठे चारों धाम के दर्शन करायेगा. रिलायंस जियो, जल्द ही उत्तराखंड में स्थित चारधाम सहित कई प्रमुख मंदिरों में होने वाली ‘आरती’ को लाइव स्ट्रीम करेगा.
उत्तराखंड में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं, लेकिन लाखों अन्य लोग ऐसे भी हैं जो किसी कारण से वहां नहीं जा पाते हैं. ऐसे श्रद्धालुओं के लिए राज्य सरकार जियो के सहयोग से ऑनलाइन व्यवस्था करने जा रही है.
इससे उन श्रद्धालुओं को खासतौर पर फायदा होगा, जो किसी वजह से इन धामों की यात्रा नहीं कर सकते. इसके लिए जियो जल्द ही एक डिजिटल प्लेटफाॅर्म तैयार कर उसे उत्तराखंड सरकार को उपलब्ध करायेगी. इससे बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सहित धार्मिक स्थलों के दर्शन किये जा सकेंगे.