Fastrack ने पेश की 10 दिनों की बैटरी लाइफ वाली नयी Smartwatch, अभी मिल रही 2000 रुपये सस्ती

Fastrack Reflex Vox स्मार्टवॉच में 1.69 इंच की एचडी स्क्रीन, अमेजन अलेक्सा के लिए इनबिल्ट सपोर्ट, 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ, 100 से अधिक वॉच फेस और मल्टी-स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2022 7:34 PM

Fastrack Reflex Vox स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो चुकी है. यह प्रॉडक्ट के फास्टट्रैक रिफ्लेक्स लाइनअप की पहली स्मार्टवॉच है. स्मार्टवॉच में 1.69 इंच की एचडी स्क्रीन, अमेजन अलेक्सा के लिए इनबिल्ट सपोर्ट, 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ, 100 से अधिक वॉच फेस और मल्टी-स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं. इसके अलावा, वियरेबल में हार्ट रेट मॉनीटर, स्लीप ट्रैकर, एक्टिविटी ट्रैकर और ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल (SpO2) मॉनीटर जैसी हेल्थ फीचर्स दिये गए हैं.

Fastrack Reflex Vox की कीमत और उपलब्धता

फास्टट्रैक रिफ्लेक्स वोक्स की कीमत भारत में 6,995 रुपये रखी गई है. इसे लॉन्चिंग ऑफर के तहत 4,995 रुपये में बेचा जा रहा है. यह एक लिमिटेड ऑफर है. यह वियरेबल फास्टट्रैक स्टोर्स, वर्ल्ड ऑफ टाइटन, अधिकृत टाइटन डीलर आउटलेट्स, शॉपर्स स्टॉप और लाइफस्टाइल रीटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. फास्टट्रैक रिफ्लेक्स वोक्स, फास्टट्रैक वेबसाइट और अमेजन के माध्यम से ऑनलाइन खरीद के लिए उपलब्ध है.

Also Read: Timex की नयी स्मार्टवॉच Timex Fit 2.0 भारत में लॉन्च, …जानें खासियत और कीमत
Fastrack Reflex Vox की खूबियां

फास्टट्रैक रिफ्लेक्स वोक्स स्मार्टवॉच के बारे में कंपनी की ओर से जो जानकारी दी है, उसके अनुसार, यह स्मार्टवॉच 1.69 इंच एचडी स्क्रीन के साथ आती है और इनबिल्ट अमेजन एलेक्सा को सपोर्ट करती है. यह स्मार्टवॉच 100 से अधिक वॉच फेस और मल्टी-स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है. स्मार्टवॉच को कार्बन ब्लैक, ब्लेजिंग ब्लू, शैम्पेन पिंक और फ्लेमिंग रेड सहित चार कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है.

फीचर्स की भरमार

स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनीटर, Sp02 मॉनीटर, स्लीप ट्रैकर, एक्टिविटी ट्रैकर, स्ट्रेस मॉनीटर और मेंस्ट्रुअल ट्रैकर दिया गया है. फास्टट्रैक रिफ्लेक्स वोक्स म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल, हाइड्रेशन अलर्ट और नोटिफिकेशन अलर्ट जैसी सुविधाओं के साथ आता है. कंपनी के दावे के अनुसार, स्मार्टवॉच 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है.

Also Read: Apple Store में नहीं मिली भारत की घड़ी, तो अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर कंपनी से किया यह सवाल

Next Article

Exit mobile version