23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Elon Musk के साथ मिलकर Twitter को ट्रांसफॉर्म करेंगी लिंडा याकारिनो, New CEO ने शेयर किया प्लान

Twitter New CEO Linda Yaccarino: ट्विटर की नयी सीईओ लिंडा याकारिनो ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म को आगे बढ़ाने और बिजनेस को और मजबूत करने के लिए अपना प्लान शेयर किया है.

Twitter New CEO Linda Yaccarino: ट्विटर की नयी सीईओ लिंडा याकारिनो ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म को आगे बढ़ाने और बिजनेस को और मजबूत करने के लिए अपना प्लान शेयर किया है. लिंडा याकारिनो ने कहा है कि एलन मस्क के फैसलों से वह इंस्पायर्ड हैं और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को बदलने के लिए उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि वह एलन मस्क के विजन से प्रेरित हैं और इस विजन को ट्विटर पर लाने और इस व्यवसाय को बदलने में मदद करने के लिए उत्साहि​त हूं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर के लिए एक नया सीईओ नियुक्त किया है. ट्विटर की नयी मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एनबीसी यूनिवर्सल की लिंडा याकारिनो हैं. लिंडा को विज्ञापन उद्योग की अच्छी जानकारी है.

Also Read: Elon Musk ट्विटर पर करने लगे PM Modi को फॉलो, क्या Tesla भारत आ रही है?

लिंडा याकारिनो लंबे समय से विज्ञापन कार्यकारी हैं, जिन्हें एनबीसी में विज्ञापन बिक्री को एकीकृत और डिजिटल स्वरूप लाने का श्रेय दिया जाता है. उनकी चुनौती अब उन विज्ञापनदाताओं को वापस लाने की होगी, जो मस्क द्वारा पिछले साल 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किये जाने के बाद से इस मंच को छोड़ गये हैं. मस्क और याकारिनो गत अप्रैल में मियामी बीच, फ्लोरिडा में एक विपणन सम्मेलन में मिले और दोनों के बीच बातचीत हुई.

मस्क ने ट्वीट किया, मैं ट्विटर की नयी सीईओ के तौर पर लिंडा याकारिनो का स्वागत करते हुए उत्साहित हूं. उन्होंने कहा कि याकारिनो ‘मुख्य रूप से व्यावसायिक संचालन पर ध्यान केंद्रित करेंगी, जबकि मैं उत्पाद डिजाइन और नयी तकनीक पर ध्यान केंद्रित करूंगा.

Also Read: Twitter पर Blue Tick ही नहीं, Grey Tick और Gold Tick भी होते हैं, जान लीजिए इनके बीच का फर्क

टेस्ला प्रमुख ने एक ट्वीट में कहा कि उनकी भूमिका ट्विटर के कार्यकारी चेयरमैन और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में बनी रहेगी. मस्क लगभग छह महीने से कह रहे थे कि वह ट्विटर के लिए एक नया सीईओ तलाश रहे हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें