Upcoming Royal Enfield Meteor 350: Royal Enfield की बाइक्स हमारे लिए बाइक नहीं बल्कि इमोशन है. यह बाइक यंगस्टर्स से लेकर उम्रदराज लोगों के बीच भी काफी पसंद की जाती है. इसका सबसे ज्यादा पसंदीदा 350cc इंजन वाला वेरिएंट सबसे ज्यादा पॉपुलर है. कंपनी ने हाल ही में Royal Enfield 350 का Meteor एडिशन लॉन्च किया था. अब कंपनी इसके Meteor का ही अपग्रेडेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी में लग गयी है. इसका इंजन 350cc का होने के बावजूद यह इंजन 20.4bhp की पावर और 27nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस बाइक में आपको 15 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी वाला एक फ्यूल टैंक भी मिलता है. यह बाइक BS6 इंजन के साथ आती है. इस नए वेरिएंट को कंपनी जून से लेकर जुलाई के बीच लॉन्च कर सकती है.
Royal Enfield की Meteor 350 को कंपनी जल्द ही नए अपग्रेड के साथ पेश कर सकती है. Royal Enfield ने अपने इस बाइक में 18 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर अलॉय व्हील देने की बात कही है. Meteor 350 में एक नया हैंडलबार और सिंगल पीस कॉन्टूर्ड सीट मिलने की संभावना है. नए Meteor 350 को कंपनी नए कलर ऑप्शंस में भी लांच कर सकती है. इसके एंट्री लेवल फायरबॉल ट्रिम में 2 नए जोड़े गए हैं . इनमें ब्लू और मैट ग्रीन कलर शामिल है. वहीं, इसके टॉप एन्ड सुपरनोवा वेरिएंट में रेड कलर देखने को मिल जाएगा. अन्य कलर् ऑप्शंस की बात करें तो इस बाइक में आपको रेड, येलो, ब्लू, ब्राउन और ब्लैक का आप्शन दिया जाता है. आप अपनी पसंद के अनुसार इसका कोई भी कलर चुन सकते हैं. इस अपग्रेड के बाद Meteor 350 के तीनों वैरिएंट्स की कीमत 4,224 रुपये से बढ़ सकती है. कंपनी ने सिर्फ Meteor 350 ही नहीं बल्कि Himalayan Scram 411 और Himalayan Adventure की भी कीमतों में बढ़ोत्तरी की है.